Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Hooch Tragedy Wife died due to poisonous liquor husband also drank alcohol in grief death happened

Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब से पत्नी की गई जान, गम में पति ने भी गटकी शराब; कर लिया सुसाइड

जहरीली शराब पीने से पत्नी की मौत के बाद गम में पति ने भी जहरीली शराब पीकर सुसाइड कर लिया। मामला मशरक के गावं का है। वहीं मढौरा के एक युवक की चलती ट्रेन में मौत हो गई। वो भी नकली शराब पीकर चढ़ा था।

संवाददाता छपरा Fri, 16 Dec 2022 11:00 AM
share Share
Follow Us on

छपरा में जहरीली शराब पीने से कई परिवारों के चिराग बुझ गए। किसी ने बाप खोया तो किसी ने बेटा, किसी ने भाई। शराब की लत ने कई जिंदगी बर्बाद कर दी। ऐसा ही एक वाकया मशरक थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। जहां जहरीली शराब पीने से एक महिला की मौत हो गई थी। महिला के दाह संस्कार के बाद लौटे पति ने भी घर में जहरीली शराब पीकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। दरअसल पत्नी की मौत का गम पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और फिर जहरीली शराब पीकर मौत को गले लगा लिया। पति-पत्नी की मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मचा है। 

चलती ट्रेन में आ गई मौत 
जहरीली शराब से 26 साल के युवक की मौत चलती ट्रेन में हो गई। दरअसल मढौरा थाना इलाके के खरौनी गांव का रहने वाला छोटे साह की संदिग्ध हालत में ट्रेन में मौत हो गई। उसके साथ सफर कर रहे शख्स ने बताया कि कि वनसोही स्टेशन आते-आते उसकी सांसें रुक गई। ग्रामीणों के मुताबिक छोटे साह बुधवार की सुबह देसी शराब पीकर आया था और फिर असम के लिए घर से निकला था। देर रात पटना से कैपिटल एक्सप्रेस पकड़कर असम जा रहा था। इस दौरान गुरुवार की सुबह उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह ट्रेन की सीट पर ही छटपटाने लगा। वह वनसोही स्टेशन पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर किशनगंज स्टेशन पर शव को उतारा गया।

पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना 
जहरीली शराब ने कई परिवारों को गम के समंदर में धकेल दिया है। जिससे उबरने में काफी वक्त लगेगा। वहीं मशरक सीएचसी पहुंचे जाप पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भाजपाई को विधवा विलाप पार्टी करार दिया। उन्होने कहा कि भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी की एम्बुलेंस में शराब मिलने के बाद भी पार्टी की तरफ से कोई कारवाई नहीं हुई। पुलिस की मिलीभगत से बेची गई जहरीले शराब से तीन दर्जन से अधिक जिंदगी चली गयी। इसमें उन गरीब परिवारों का क्या दोष है जिनके घर के कमाऊ सदस्य चले गए। मुआवजे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन सभी गरीब परिवार को अपने निजी कोष से मदद करेंगे । सत्ता धारी ही इस खेल में शामिल हैं और गरीब की जिंदगी से खेल रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें