गजब! वैक्सीन लेने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने दे दिया सर्टिफिकेट
राजधानी पटना के तुषार राज को कोरोना वैक्सीन लगने के दो घंटे पहले ही सर्टिफिकेट जारी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र ने टीका लेने के लिए ऑनलाइन मोबाइल से बुकिंग की सुबह 8:04 मिनट पर की थी।...
Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Fri, 14 Jan 2022 08:27 PM
राजधानी पटना के तुषार राज को कोरोना वैक्सीन लगने के दो घंटे पहले ही सर्टिफिकेट जारी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र ने टीका लेने के लिए ऑनलाइन मोबाइल से बुकिंग की सुबह 8:04 मिनट पर की थी। बुकिंग करने के बाद मिडिल स्कूल सबलपुर में 1:00 बजे दोपहर से लेकर 3:00 बजे तक टीका ले सकते हैं का मैसेज आया।
उसी समय मोबाइल पर टीका लेने का सर्टिफिकेट मैसेज के रूप में आ गया। मिडिल स्कूल में सबलपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य विभूति कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद तुषार राज अपने पिता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटना सदर सबलपुर गए। अस्पताल के अंदर कर्मचारी उन्हें ही गलत ठहराने लगे। हालांकि अंत में छात्र को टीका दे दिया गया।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।