Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar health department gave certificate even before taking corona vaccine

गजब! वैक्सीन लेने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने दे दिया सर्टिफिकेट

राजधानी पटना के तुषार राज को कोरोना वैक्सीन लगने के दो घंटे पहले ही सर्टिफिकेट जारी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र ने टीका लेने के लिए ऑनलाइन मोबाइल से बुकिंग की सुबह 8:04 मिनट पर की थी।...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Fri, 14 Jan 2022 08:27 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना के तुषार राज को कोरोना वैक्सीन लगने के दो घंटे पहले ही सर्टिफिकेट जारी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र ने टीका लेने के लिए ऑनलाइन मोबाइल से बुकिंग की सुबह 8:04 मिनट पर की थी। बुकिंग करने के बाद मिडिल स्कूल सबलपुर में 1:00 बजे दोपहर से लेकर 3:00 बजे तक टीका ले सकते हैं का मैसेज आया। 

उसी समय मोबाइल पर टीका लेने का सर्टिफिकेट मैसेज के रूप में आ गया। मिडिल स्कूल में सबलपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य विभूति कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद तुषार राज अपने पिता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटना सदर सबलपुर गए। अस्पताल के अंदर कर्मचारी उन्हें ही गलत ठहराने लगे। हालांकि अंत में छात्र को टीका दे दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें