Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar government ready to Deal with Corona Outbreak: Preparation of making 100 bed corona isolation ward in IGIMS

कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने को बिहार सरकार तैयार, IGIMS में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड की तैयारी

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार तैयारी कर रही है। सरकार ने आईजीआईएमएस में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश वहां के प्रशासन को दिया है। गुरुवार को इसकी तैयारी भी शुरू हो गई...

Sunil Abhimanyu पटना। वरीय संवाददाता , Thu, 26 March 2020 11:14 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार तैयारी कर रही है। सरकार ने आईजीआईएमएस में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश वहां के प्रशासन को दिया है। गुरुवार को इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।

अस्पताल के मेडिसिन वार्ड को कोरोना वार्ड में तब्दील किया जा रहा है। यहां संदिग्ध मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था होगी। उन्हें यहां अलग अलग रखा जा सकता है। बुधवार को हॉस्पीटल की कोरोना यूनिट को बंद करने की बात अधीक्षक द्वारा कही गई थी, लेकिन अस्पताल में ही कोरोना की जांच शुरू होने के बाद सरकार ने यहीं पर आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला लिया है। इससे यहां आने वाले मरीजों को यहीं से सैंपल लिया जाएगा। यहीं आइसोलेशन में रखा जा सकेगा और यहीं जांच रिपोर्ट आएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें