Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar got mental hospital 22 years after Kanke gone in Jharkhand Nitish Kumar inaugurates in Koilwar

कांके के झारखंड में जाने के 22 साल बाद बिहार को मिला मानसिक रोग अस्पताल, नीतीश ने कोईलवर में उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भोजपुर जिले के कोईलवर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे। दोनों ने नवनिर्मित मानसिक रोग अस्पताल भवन का उद्घाटन किया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, आराFri, 16 Sep 2022 01:15 PM
share Share

कांके मेंटल हॉस्पिटल के झारखंड में जाने के 22 साल बाद बिहार को नया मानसिक रोग अस्पताल मिला है। सीएम नीतीश कुमार ने भोजपुर जिले के कोईलवर में शुक्रवार को मानसिक रोग अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन किया। यह बिहार का एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल है। 272 बेड के इस अस्पताल में मरीजों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भोजपुर जिले के कोईलवर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे। दोनों ने नवनिर्मित मानसिक रोग अस्पताल भवन का दौरा किया और यहां की सुविधाओं का जायजा लिया। सीएम नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए रिमोट बटन दबाकर मानसिक रोग अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन किया। 

कोईलवर मानसिक रोग अस्पताल का काम अगले महीने तक पूरा होना था, मगर इसे समय पर ही बनाकर तैयार कर दिया गया। इसके निर्माण में 128 करोड़ रुपये मंजूर हुए थे। हालांकि, एकरारनामा की राशि 123 करोड़ रुपये है।

बता दें कि साल 2000 से पहले बिहार के कांके में मेंटल हॉस्पिटल था। विभाजन के बाद रांची के झारखंड में जाने के बाद मानसिक रोग अस्पताल भी वहां चला गया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोईलवर में मानसिक रोग अस्पताल के नए भवन की नींव रखी। अब बिहार का एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल जनता को मिल गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें