Bihar Exit Poll: इस सर्वे में हार रहीं मीसा, रोहिणी; पप्पू यादव, हेना शहाब, पवन सिंह की सीट NDA जीत रही
स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। जहां NDA को 37-39 और इंडिया अलायंस को 0-3 और अन्य को एक सीट मिल रही है। वहीं मीसा-रोहिणी अपनी सीट हारती दिख रहीं हैं।
लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के मतदान के बाद अब अलग-अलग एजेंसियां अपने- अपने एग्जिट के पोल के जरिए जीत- हार का आंकलन कर रही हैं। इसी कड़ी में स्कूल ऑफ पॉलिटक्स ने भी अपना एग्जिट पोल बताया है। जिसमें अगर बिहार की 40 सीटों की बात करें तो एनडीए को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है।
बिहार की 40 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 37 से 39 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं इंडिया अलायंस महज दो सीटों पर सिमटत दिख रहा है। और अन्य के खाते में एक सीट आ रही है। जिन सीटों पर महागठबंधन हार रहा है। उसमें पाटलिपुत्र, सारण, सीवान और काराकाट की वो सीटें भी शामिल हैं जो काफी हाईप्रोफाइल हैं। पाटलिपुत्र की सीट पर आरजेडी प्रत्याशी और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और सारण सीट पर लालू की छोटी बेटी और राजद कैंडिडेट रोहिणी आचार्य भी स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के एग्जिट पोल में पिछड़ती दिख रही हैं।
वहीं पूर्णिया सीट से इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव, सीवान से निर्दलीय प्रत्याशी और शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब, और काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर एनडीए के प्रत्याशी भारी पड़ते दिख रहे हैं। और स्कूल ऑफ पॉलिटक्स के एग्जिट पोल में इन सभी सीटों पर एनडीए जीत रही है।