Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar enters Ranji Trophy after 18 years first match with Mumbai in Patna these players will be in focus

18 साल बाद रणजी ट्रॉफी में बिहार की दस्तक, पटना में मुंबई से पहला मुकाबला, इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर

राजधानी पटना में क्रिकेटप्रेमियों को छक्के-चौके देखने को मिलेंगे। पूरे 18 साल बाद बिहार की रणजी ट्रॉफी में एंट्री हुई है। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुंबई से पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

Sandeep कार्यालय संवाददाता, पटनाFri, 5 Jan 2024 09:16 AM
share Share

बिहार में एक बार फिर क्रिकेट के पुराने दिन लौटने लगे हैं। लगभग डेढ़ दशक तक अंधेरे में रहे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार टीम के खिलाड़ियों की उम्मीद 2018 में तब जगी जब बीसीसीआई ने बिहार को एक अलग क्रिकेट इकाई के रूप में मान्यता दी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की आपसी कलह के कारण बीसीए को मान्यता नहीं मिल पा रही थी। इसके पहले बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी झारखंड-बंगाल जैसी टीम में खेलने को विवश थे। झारखंड से अलग होने के बाद बिहार की टीम पहली बार रणजी एलिट ग्रुप में शामिल हुई है।

एलिट ग्रुप में देशभर की शीर्ष 32 टीमें शामिल होती हैं। इसके पहले बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में 2018 से लगातार खेल रही थी। बीते साल 2023 में टीम ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में मणिपुर को हराकर इतिहास रचा था। साकिबुल गनी के दोहरे शतक की बदौलत बिहार ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल में 220 रनों से शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था। एलिट ग्रुप में बिहार का पहला मुकाबला 41 बार की चैंपियन मुंबई की टीम के साथ है। जो पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले 1996 में वर्ल्ड कप का मुकाबला हुआ था। और अब करीब 27 साल बाद एक बार फिर इंटरनेशनल खिलाड़ी यहां छक्के-चौके बरसाते नजर आएंगे। एक तरफ मुंबई की टीम काफी अनुभवी है। वहीं बिहार की युवा टीम में अनुभव तो कम है लेकिन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है।

मुंबई टीम 

अजिंक्य रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के दम पर वे टीम इंडिया में फिर जगह बनाना चाहेंगे। शिवम दुबे चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे पर सभी की नजरें रहेंगी। टीम इंडिया में जगह बनाने वाले धवल कुलकर्णी  बिहार के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। सरफराज खान आईपीएल में दिल्ली कैंपिटल की ओर से खेलते हैं। पिछले घरेलू सत्र में सर्वाधिक रन बनाए हैं। तुषार देशपांडे चेन्नई सुपरकिंग्स के इस तेज पर सबकी नजरें रहेंगी।

बिहार टीम
आशुतोष अमन बिहार के कप्तान आशुतोष अमन अच्छे बल्लेबाज हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने प्लेट ग्रुप में विजेता बनकर एलिट ग्रुप के लिए क्वालिफाई किया है। वे बाएं हांथ के ऑर्थोडॉक्स स्लो स्पिनर हैं। इनके खास बॉलिंग अंदाज को बल्लेबाज समझ नहीं पाते हैं। साकीबुल गनी पिछले वर्ष प्लेट ग्रुप मुकाबले में इनका रिकॉर्ड शानदार रहा। बिहार टीम से डेब्यू मैच में तिहरा शतक 341 रन जमानेवाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 205 रन बनाए थे।

चमकने लगे बिहार के खिलाड़ी

बिहार क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 2018 में बीसीए की मान्यता के बाद से रणजी ट्रॅफी में खेलने को मौका मिलने लगा। अब बिहार टीम से खेलने वाले समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 भारतीय टीम के सदस्य बन गए हैं। वे इसी महीने से शुरू होनेवाले विश्वकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। गोपालगंज के शाकिब का चयन आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए हुआ है। बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि टीम अब एलिट ग्रुप में पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की विशेष नजर रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें