Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar DGP Gupteshwar Pandey gave challenge to infamous Vikas Dubey of UP and said that If Dubey had courage then enter Bihar

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कुख्यात विकास दुबे को दिया चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो बिहार घुसकर दिखाएं

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को चैलेंज देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो बिहार में घुसकर दिखाएं। डीजीपी ने कहा कि अपराधी...

Sunil Abhimanyu पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Tue, 7 July 2020 10:28 PM
share Share

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को चैलेंज देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो बिहार में घुसकर दिखाएं। डीजीपी ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती।

सोशल मीडिया पर मैंने एक पोस्ट दिखा जिसमें विकास दुबे को एक जाति विशेष का हीरो बना कर दिखाया गया, ऐसे लोगों पर मुझे गुस्सा आता है। विकास दुबे ने कई ऐसे लोगों की हत्या की जो कि उसी की जाति के थे। डीजीपी ने आगे कहा कि यदि विकास दुबे बिहार की सीमा में घुस आया तब उसे अच्छी तरह पता चलेगा कि बिहार पुलिस और यहां की एसटीएफ क्या होती है।

जानिए कौन है यूपी का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे
कानपुर में गुरुवार देर रात घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने का मुख्य आरोपी है कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे। 

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे वर्ष 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा, वर्ष 2000 में कानपुर के शिवली थानाक्षेत्र स्थित ताराचंद इंटर कॉलेज के सहायक प्रबंधक सिद्धेश्वर पांडेय की हत्या में भी विकास का नाम आया था। इसके अलावा कानपुर के शिवली थानाक्षेत्र में ही वर्ष 2000 में रामबाबू यादव की हत्या के मामले में विकास की जेल के भीतर रहकर साजिश रचने का आरोप है। वर्ष 2004 में केबिल व्यवसायी दिनेश दुबे की हत्या के मामले में भी विकास आरोपी है। विकास दुबे के ऊपर 60 से से ज्यादा मामले दर्ज हैं जो डीटू गैंग के सरगना मोनू पहाड़ी से भी ज्यादा हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें