सहरसा में दिनदहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या, साल के पहले दिन ही बुझा घर का चिराग; 31st को हुआ था झगड़ा
सहरसा में 31 दिसंबर को सौरबाजार रोड स्थित एक नाश्ता की दुकान पर मृतक और पदमपुरा के कुछ युवकों के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी।
सहरसा जिले के बैजनाथपुर चौक पर बदमाशों ने रविवार की दोपहर 2 बजे अंधाधुंध गोलीबारी कर युवक की हत्या कर दी। मृतक गम्हरिया गांव के राधेश्याम यादव का पुत्र अमित कुमार (22) था। एक दिन पूर्व बैजनाथपुर चौक स्थित एक नाश्ता दुकान पर कुछ युवकों के साथ मृतक की कहासुनी हुई थी। जिसके अगले दिन इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सहरसा- मधेपुरा मुख्य मार्ग को बैजनाथपुर में जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। बाइक पर सवार बदमाशों की संख्या तीन थी।
परिजनों के अनुसार 31 दिसंबर को सौरबाजार रोड स्थित एक नाश्ता की दुकान पर मृतक और पदमपुरा के कुछ युवकों के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक के परिजनों ने बताया की गांव के ही बेचन यादव के पुत्र गौरव कुमार ने अमित को मोबाइल फोन से बुलाकर बैजनाथपुर चौक ले गया था। जिसके बाद वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक बीए पार्ट दो का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता को कृषि सहित घरेलू कार्यों में मदद करता था। हत्या के बाद चौक आसपास दहशत के कारण आनन-फानन में सभी दुकानें भी बंद हो गई। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों का कहना है कि बैजनाथपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।