सहरसा में बेखौफ बदमाश, वृद्ध दंपती को मारी गोली, पति की मौत, पत्नी जख्मी
सहरसा के कोसी तटबंध के अंदर चिरैया ओपी क्षेत्र की चानन पंचायत के वार्ड 9 में शुक्रवार की देर रात 12 बजे बदमाशों ने घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती को गोली मार दी। घटना में पति बालेश्वर महतो (70) की मौके...
सहरसा के कोसी तटबंध के अंदर चिरैया ओपी क्षेत्र की चानन पंचायत के वार्ड 9 में शुक्रवार की देर रात 12 बजे बदमाशों ने घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती को गोली मार दी। घटना में पति बालेश्वर महतो (70) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी मेघिया देवी हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गयी। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर चिरैया ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन जुट गई। मृतक बालेश्वर महतो को चार पुत्र हैं। लेकिन वृद्ध पति-पत्नी सभी पुत्रों से अलग रहकर खेती बाड़ी व अन्य संसाधनों से जीवन यापन करते थे। वे गांव की भीड़भाड़ बस्ती से हटकर झोपड़ीनुमा घर में रहते थे। बदमाशों ने हत्या क्यों की इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है। वृद्ध दंपती की किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात कही जा रही है। मृतक के चार पुत्रों में एक चन्दर महतो बीते दिनों इस गांव में जमीन विवाद में हुई ट्रैक्टर ड्राइवर सुजीत की हत्या का नामजद आरोपी है।
मृतक के बड़े पुत्र अशोक महतो के अनुसार हत्याकांड की वजह जमीन विवाद है। जबकि जख्मी मेघिया देवी ने किसी से भी विवाद होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि जमीन विवाद आनंदी महतो और मास्टर के बीच था। जमीन पर धारा 144 लगी थी और एक साल से विवाद चल रहा है। महिला ने जमीन विवाद या जमीन को लेकर अपने किसी भी दावे से इंकार किया है। महिला ने करीब आधा दर्जन लोगों का नाम बताते हुए पहचान का दावा किया है। वहीं ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। परिजनों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है।