पटना के कुख्यात सतीश शर्मा को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने पटना के कुख्यात सतीश शर्मा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा बुधवार को दानापुर इलाके से की गई। उसके खिलाफ सारण के सोनपुर में भी मामला दर्ज है। दियारा की जमीन और...
एसटीएफ ने पटना के कुख्यात सतीश शर्मा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा बुधवार को दानापुर इलाके से की गई। उसके खिलाफ सारण के सोनपुर में भी मामला दर्ज है। दियारा की जमीन और बालू के अवैध धंधे में वर्चस्व स्थापित करने के लिए इसने अपना गिरोह बना रखा है।
एसटीएफ के मुताबिक सतीश शर्मा शाहापुर थाना क्षेत्र के गंगहरा का रहनेवाला है। फिलहाल उसके खिलाफ हत्या के दो मामले सामने आए हैं। इनमें एक सोनपुर और दूसरा शाहरपुर थाना में दर्ज है। दोनों ही हत्याकांड से जुड़े हैं। अधिकारियों को आशंका है कि यह कई अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है। सारण और पटना के अन्य थानों से इसके संबंध में जानकारी मांगी गई है।
शंभू राय गिरोह से थी अदावत
पखवारे भर पहले एसटीएफ ने दियारा के ही आतंक शंभू राय को गिरफ्तार किया था। सतीश शर्मा की शंभू गिरोह से अदावत थी। दोनों ही गिरोह जमीन पर कब्जा करने और बालू के अवैध धंधे में लिप्त हैं। इसपर अपना वर्चस्व बनाने के लिए दोनों गैंग के बीच टकराव होता था। शंभू और उसके बाद सतीश की गिरफ्तारी से पुलिस के साथ ही इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने सतीश को शाहपुर पुलिस के हवाले कर दिया है।