Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar crime news more than 1 crore gold looted in begusarai

बेगूसराय में दिनदहाड़े 1 करोड़ से अधिक का सोना लूटा, ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया बाजार

बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा बाजार के प्रतिष्ठित दिवंगत तेज नारायण लाल की ज्वेलरी दुकान राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में शुक्रवार को दिनदहाड़े धावा बोल आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने करीब दो किलो सोना समेत...

Malay Ojha बेगूसराय हिन्दुस्तान टीम, Fri, 28 Aug 2020 11:05 PM
share Share

बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा बाजार के प्रतिष्ठित दिवंगत तेज नारायण लाल की ज्वेलरी दुकान राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में शुक्रवार को दिनदहाड़े धावा बोल आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने करीब दो किलो सोना समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिया। बताया गया है कि फायरिंग करते हुए बदमाश दुकान में घुसे और एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिया। 

सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार, सदर एसडीओ ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। समाचार प्रेषण तक अधिकारियों की टीम जांच में जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि लगभग ढ़ाई बजे दिन में दो बाइक से छह बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। साथ ही, दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट करने लगे। एसपी ने बताया कि घटना के बाद जांच दल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने में जुटा है। उम्मीद है कि जल्द ही लूट में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

घटना के बाद दुकान के मालिक अनुपम कुमार ने बताया कि लूट में शामिल सभी बदमाश मुंह को गमछा से लपेटे हुए थे और हेलमेट पहने हुए थे। इधर, दुकान का संचालक सुबोध कुमार ने बताया कि बाइक से आए बदमाश फायरिंग करते हुए अन्दर घुसे और लगभग पांच मिनट के अन्दर जो भी सामान उन्हें मिला उसे लेकर चलते बने। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि भाग रहे लुटेरों को लोगों ने खदेड़ा लेकिन फायरिंग करते हुए सभी बदमाश भागने में सफल रहे। घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए। घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें