Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar crime news criminals looted 56 lakh rupees from bank in biharsharif nalanda

बिहारशरीफ: पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने बैंक से लूटे 56 लाख रुपये, गार्ड और स्थानीय लोगों की दिलेरी से थैला छोड़ भागे

बिहारशरीफ में शुक्रवार को अति व्यस्तम इलाके रामचंद्रपुर मछली मार्केट के पास के एचडीएफसी बैंक के पास से 56 लाख रुपये लूट लिये गये। लेकिन, गार्ड व स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण अपराधी रुपये का थैला...

Malay Ojha बिहारशरीफ हिन्दुस्तान टीम, Fri, 14 Aug 2020 11:36 AM
share Share

बिहारशरीफ में शुक्रवार को अति व्यस्तम इलाके रामचंद्रपुर मछली मार्केट के पास के एचडीएफसी बैंक के पास से 56 लाख रुपये लूट लिये गये। लेकिन, गार्ड व स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण अपराधी रुपये का थैला छोड़ भाग गये।

एसपी ने बताया कि एटीएम में रुपये डालने वाली एजेंसी सीएमएस के दो कर्मी एचडीएफसी बैंक से 56 लाख रुपये लेकर रोड पर खड़ी गाड़ी में जा रहे थे। बैंक मार्केट की पहली मंजिल पर है। गाड़ी मार्केट के आगे लगी थी। गाड़ी तक पहुंचने के कुछ सेकेंड पहले पुलिस वर्दी में रहे 4 अपराधियों ने कर्मियों से रुपये भरे थैले छीन लिये। वे लोग भागने के फिराक में ही थे कि मार्केट के लोग हल्ला करने लगे। कर्मी के साथ रहे दो गार्डों ने अपराधी को निशाना साधते हुए फायरिंग करने की तैयारी में ही थे कि अपराधी खुद को घिरता देख रुपये का थैला छोड़ बाइक से भाग निकले।

मामले की जानकारी होते ही एसपी नीलेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गये हैं। जाते-जाते अपराधियों ने कई चक्र फायरिंग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख