सीतामढ़ी: लूट का विरोध करने पर सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, 5 लाख रुपये लेकर हुए फरार
सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर सीएसपी संचालक को गोली मार दी और पांच लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। घटना रीगा- सुप्पी मुख्य पथ पर गणेशपुर बभनगामा...
सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर सीएसपी संचालक को गोली मार दी और पांच लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। घटना रीगा- सुप्पी मुख्य पथ पर गणेशपुर बभनगामा गांव के समीप की है। घायल सीएसपी संचालक सुजीत कुमार सिंह को स्थानीय लोग इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। सीएसपी संचालक सुप्पी थाना क्षेत्र के बोखठा गांव निवासी राजदेव सिंह का पुत्र था। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक रीगा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पांच लाख रुपये की निकासी कर एक मित्र के साथ अपने गांव लौट रहा था। वह जैसे ही रीगा- सुप्पी पथ पर गणेशपुर बभनगामा के समीप पहुंचा कि हाई स्पीड बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की। इसका विरोध करने बदमाशों ने सीएसपी संचालक की कनपटी में दो गोली मार दी। गोली लगते ही सीएसपी संचालक घायल होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि रास्ते में लगे कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बदमाश किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। सीएसपी संचालकों के लिए बैंक के समीप सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करायी गयी है। सुजीत को किसी कारण से गार्ड नहीं मिला था।
बदमाशों का लिंक मिला है। उसकी शिनाख्त की जा रही है। घटना में संलिप्त बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीएसपी संचालक की हत्या में बदमाशों ने देसी कट्टे का प्रयोग किया है। घटना का शीघ्र ही उद्भेदन किया जाएगा।
- अनिल कुमार, एसपी, सीतामढ़ी।