Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar crime news 9 lakhs were looted from bank in bhojpur

बिहार: भोजपुर में हथियार के बल पर बैंक से दिनदहाड़े 9 लाख लूटे, CCTV का डीवीआर भी ले भागे

बिहार के भोजपुर में मंगलवार को बेखौफ लुटेरों ने बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में धावा बोल अपराधियों ने करीब नौ लाख रुपये...

Malay Ojha आरा हिन्दुस्तान टीम, Tue, 3 Nov 2020 07:42 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भोजपुर में मंगलवार को बेखौफ लुटेरों ने बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में धावा बोल अपराधियों ने करीब नौ लाख रुपये लूट लिये। इस दौरान अपराधी बैंक के सीसीटीवी के डीवीआर भी ले भागे। लूट की यह वारदात दोपहर बाद करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच की बतायी जा रही है। 

अपराधियों की संख्या छह बतायी जा रही है, जो तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। सभी अपराधी नकाबपोश बताये जा रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले। हालांकि भागने के क्रम में एक अपराधी का हेलमेट बैंक के बाहर गिर पड़ा। आरा-बक्सर हाइवे पर स्थित बैंक से दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से जिले में सनसनी मच गयी है। एसपी हर किशोर राय सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। 

बताया जाता है कि घटना के समय शाखा प्रबंधक रणवीर आनंद तिवारी लोन के सिलसिले में बाजार में निकले थे। कैशियर मुकेश मीणा बैंक में मौजूद थे। तभी अपराधी बैंक में धमक गये और हथियार के बल पर कैशियर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद काउंटर और आयरन चेस्ट से करीब नौ लाख रुपये लूट लिये। सूचना मिलने पर शाहपुर सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। 

एसपी के साथ जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की अपने स्तर से छानबीन की। इस दौरान एसपी ने घटना के समय बैंक में मौजूद कैशियर से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने अपराधियों की पहचान और धरपकड़ शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें