Bihar Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बेगूसराय का नगदह मोहल्ला, एक की हत्या-दूसरे की हालत गंभीर
इस खूनी वारदात में में दो युवकों क़ो गोली लग गयी। इसमें 40 वर्षीय रामकुमार महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि नागदह निवासी रामचंद्र महतो के 30 वर्षीय गजेंद्र कुमार घायल हो गया।
बिहार में बढ़ते क्राइम से बेगूसराय जिला एक बार फिर से कड़ाहने लगा है। बेखौफ़ हो चुके बदमाशों ने पुलिस क़ो फिर चुनौती दी है। जिले के सिंघौल ओपी क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में शनिवार की रात बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दिया।गोलियों की तड़तड़ाहट से नगदह मोहल्ला थर्रा उठा। घटना में एक युवक की जान चली गई।
इस खूनी वारदात में में दो युवकों क़ो गोली लग गयी। इसमें 40 वर्षीय रामकुमार महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वह वार्ड संख्या- 11 नागदह मोहल्ला निवासी राम प्रताप महतो का पुत्र था । जबकि नागदह निवासी रामचंद्र महतो के 30 वर्षीय गजेंद्र कुमार घायल हो गया। जख्मी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात सिंघिया गांव में अपने रिश्तेदार के पुत्री की शादी के चौठारी रस्म पूरा कर अपने घर लौट रहा था।तभी घर के निकट पहुंचते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे उसे छाती व चेहरा पर कई गोलियां लग गयी। इससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दी है।