पटना में दिनदहाड़े मर्डर, बालू कारोबारी के सिर में सटाकर मारी गोली
पटना में अपराधी लगातार एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
राजधानी पटना में आलमगंज थाना क्षेत्र के कत्थकतल इलाके में गुरुवार की सुबह सरेआम अपराधियों ने बालू कारोबारी प्रह्लाद कुमार (32 वर्ष) को गोली मार हत्या कर दी। वह भतीजे को स्कूल में छोड़कर घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके सिर में सटाकर गोली मार दी। बाद में बदमाश बाइक से त्रिपोलिया गली की तरफ फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौत के विरोध में परिजनों ने शव के साथ त्रिपोलिया मोड़ के समीप प्रदर्शन किया। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। आपसी अदावत व कारोबारी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है।
प्रह्लाद कुमार परिवार के साथ गुड़ की मंडी, अरफाबाद कॉलानी में रहते थे। उनका बालू और गिट्टी का कारोबार है। वह गंगा पार से बालू मांगकर उसकी आपूर्ति इलाके में करते थे। परिजनों ने बताया कि प्रह्लाद कुमार गुरुवार की सुबह भतीजे को घर के समीप स्थित स्कूल में छोड़ने गए थे। लौटने के दौरान सुबह करीब आठ बजे वह कत्थकतल के पास एक चाय दुकान पर चाय पीने के लिए रुके थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और प्रह्लाद के सिर में गोली मार दी। एक गोली लगते ही कारोबारी सड़क पर गिर गए। उधर वारदात के बाद दोनों हमलावर बाइक से फरार होने में सफल हो गए।
घटना की जानकारी पर भाई सूरज मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से जख्मी प्रह्लाद कुमार को एनएमसीएच ले गए। वहां डॉक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। बाद में मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं, एनएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद से ही उनके घर पर मातम पसरा हुआ है। महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल है। प्रह्लाद कुमार की पत्नी और दो बेटे हैं। एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज नहीं किया गया है। बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
शव के साथ किया प्रदर्शन
पोस्टमार्टम के बाद अपराह्न परिजन शव लेकर त्रिपोलिया मोड़ पर के पास चले गए। उन्होंने अशोक राजपथ को जाम कर दिया था। परिजन हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम के कारण काफी देर तक वाहन चालक परेशान रहे। जाम की खबर मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और वरीय अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए और जाम हटा शव का अंतिम संस्कार कराया गया।