बिहार में 177 कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5247 और प्रदेश में 31वीं मौत
बिहार में सोमवार को 177 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5247 हो गई है। सोमवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने 11 जिलों में 72...
बिहार में सोमवार को 177 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5247 हो गई है। सोमवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने 11 जिलों में 72 और मरीजों के मिलने की पुष्टि की। वहीं बिहार में कोरोना से 31वें पेशेंट की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये मरीज वैशाली 4, शेखपुरा 2, पटना 8, बांका 5, पूर्णिया 9, सुपौल 3, रोहतास 7, मुजफ्फरपुर 9, भागलपुर 3, नवादा 5, सीवान 17 में मिले हैं।
इससे पहले बिहार के 21 जिलों में 105 कोरोना नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं दरभंगा में एक कोरोना मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मरीज का इलाज क्वारंटाइन वार्ड में किया जा रहा था। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5175 और मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई।
मधुबनी में 19, सीवान व मुंगेर में 11, बक्सर में 10, गया में 6, पश्चिमी चंपारण में 5, कटिहार में 5, पटना में 1, मुजफ्फरपुर में 4, गोपालगंज में 2, वैशाली में 1, रोहतास में 4, अरवल में 4, भोजपुर में 1, अररिया में 5, शेखपुरा में 2, समस्तीपुर में 3, किशनगंज में 3, मधेपुरा में 2, सहरसा में 3 और कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इस प्रकार अबतक 21 जिलों में 105 नए मरीज मिले हैं।
अबतक 1 लाख 2318 सैम्पलों की हुई जांच
राज्य में अबतक 1 लाख 2318 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बिहार में पहले जहां 6 कोरोना जांच केंद्र थे वे बढ़कर 26 हो गए हैं। कोरोना की प्रतिदिन जांच की जा रही है। राज्य में अबतक 2542 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 130 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर गए।
बिहार में अब तक 3756 प्रवासी संक्रमित मिले हैं
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में अबतक 3756 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना के अभी 2602 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है।