Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar covid 19 update former union minister cp thakur has been found to be corona virus positive

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद डॉ ठाकुर ने खुद की जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट कर उन्होंने खुद इसकी...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Thu, 19 Nov 2020 09:59 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद डॉ ठाकुर ने खुद की जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट कर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि हाल के दिनों में जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना की जांच करा लें। कोविड के नियमों का पालन भी करें। 

वहीं पटना में गुरुवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 245 नए पॉजिटिव मिले। दोनों संक्रमित की मौत इलाज के दौरान एम्स में हुई । मृतकों में कोई पटना का नहीं है। मृतकों में संगीता देवी सीवान की जबकि रमेश चौधरी पूर्वी चंपारण के निवासी थे। अब पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 40080 हो गई है। इनमें 38012 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1761 हो गई है। 

एम्स में 15 भर्ती, 12 डिस्चार्ज 
एम्स में शुक्रवार को 15 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 12 को डिस्चार्ज किया गया। दो की मौत इलाज के दौरान हुई। अब कुल  भर्ती मरीजों की संख्या 154 हो गई है। एम्स में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सांसद ललन सिंह की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें