Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar covid 19 case update 235 new corona infected in patna 8 death number of active cases 1982

पटना में 235 नये कोरोना संक्रमित मिले, 8 की मौत, एक्टिव केस की संख्या 1982

पटना जिले में कोरोना के 235 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। एम्स में बुधवार को आठ संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इस प्रकार पटना जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार 615 हो गई है।...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Wed, 16 Dec 2020 11:01 PM
share Share

पटना जिले में कोरोना के 235 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। एम्स में बुधवार को आठ संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इस प्रकार पटना जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार 615 हो गई है। इसमें से 43 हजार 288 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी पटना में एक हजार 982 लोग कोरोना से संक्रमित हैं यानी एक्टिव केस हैं। अभी तक जिले में कुल 345 लोगों की मौत हो चुकी है।

पीएमसीएच में 11 संक्रमित
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 11 नये संक्रमित मिले हैं। अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुए आरटीपीसीआर से एक हजार 116 लोगों के सैंपल की जांच में 10 संक्रमित मिले हैं। वहीं एंटीजन किट से 99 लोगों की सैंपल जांच की गई है, जिसमें से एक संक्रमित मिले हैं। अभी अस्पताल के कोविड वार्ड में 21 मरीज भर्ती हैं। 

एम्स से 14 को किया डिस्चार्ज
पटना एम्स में कोरोना से इलाज के दौरान आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एम्स में 19 कोरोना से संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं। इस प्रकार अभी एम्स में कोरोना के 173 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। बुधवार को कोरोना के 14 मरीज को डिस्चार्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें