Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Corona Update Patna Covid 19 condition new cases increased Omicron new variant may come with fourth wave

बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना का कारण हो सकता है ये नया वेरिएंट, मरीजों में मिल रहे ऐसे लक्षण

बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना का कारण ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट हो सकता है। इसके लक्षण काफी हद तक ओमिक्रॉन जैसे हो सकते हैं। हालांकि, इस बार नए लक्षणों के साथ भी मरीज संक्रमित देखे जा रहे हैं।

Shoib Rana लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 8 July 2022 03:15 PM
share Share
Follow Us on

पटना. बिहार में पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना ने भयानक रूप ले लिया है। खासतौर पर राजधानी पटना ज्यादा प्रभावित नजर आ रही है। बिहार समेत देश में कोरोना का फिर बढ़ने का कारण ओमिक्रॉन का सब म्यूटेशन माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि कोरोना ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन हुआ है। जिस वजह से ओमिक्रॉन में सेकेंड जनरेशन के बदलाव देखने को मिले हैं। इसका सब वेरिएंट बी.2.275 ओमिक्रॉन की तुलना में ज्यादा संक्रामक हैं। 

पटना एम्स के नोडल अधिकारी ने इस संबंध में कहा कि जिस हिसाब से राजधानी पटना समेत कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इससे साफ होता है कि यह कोरोना का कोई नया वेरिएंट है। काफी हद तक इसके लक्षण ओमिक्रॉन जैसे हैं। हालांकि, अस्पताल में काफी कम लोगों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। 

नोडल अधिकारी का कहना है कि यह ओमिक्रॉन का ही सेकेंड जनरेशन कोई सब वेरिएंट हो सकता है। हालांकि, ये  डॉक्टर ने ये भी कहा कि अभी तक प्रदेश में जिन संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई, उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसे में यह कहना कि इसके कारण ही संक्रमण बढ़ रहा है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं पटना एम्स के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीन कुमार समेत दो वरिष्ठ डॉक्टरों के अनुसार,  इस बार मरीजों में नए लक्षण भी देखे जा रहे हैं। इस बार कई मामले ऐसे भी आए जिनमें खुजली, खुजली की वजह से सूजन और पतले दस्त वाले रोगियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें