बिहार के गया में कोरोना की एंट्री, दलाई लामा का टीचिंग सुनने आए 11 विदेशी कोविड पॉजिटिव
गया में धार्मिक यात्रा (तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का बोधगया में टीचिंग प्रोग्राम) पर आये 11 विदेशी कोरोना संक्रमित पाये गये। रविवार को थाईलैंड और म्यांमार से आए चार लोग संक्रमित पाए गए थे।
गया में धार्मिक यात्रा (तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का बोधगया में टीचिंग प्रोग्राम) पर आये 11 विदेशी कोरोना संक्रमित पाये गये। रविवार को थाईलैंड और म्यांमार से आए चार लोग संक्रमित पाए गए थे। वहीं सोमवार को अन्य सात की रिेपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमितों के मिलने से गया में हड़कंप मच गया है। सभी संक्रमितों को निजी स्थान पर आइसालेट किया गया है। जबकि एक व्यक्ति दिल्ली चला गया है। संक्रमित पाए गए सभी लोग स्वस्थ हैं। उनमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं है। इसी बीच 25 दिसंबर को रैंडमली 96 लोगों की जांच की गई। इसमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है।
दलाई लामा का 29 से शुरू है टीचिंग कार्यक्रम
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का बोधगया में टीचिंग प्रोग्राम 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित है। पूजा में भाग लेने के लिए भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलावा थाईलैंड, म्यांमार, वियतनाम, नेपाल, कम्बोडिया, अमेरिका, इंग्लैंड आदि विभिन्न बौद्ध देशों से करीब 20 हजार बौद्ध श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं। पूजा में करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। उनके टीचिंग कार्यक्रम को लेकर कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया है।
धार्मिक यात्रा पर गया एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले विदेशियों की रैंडम जांच की जा रही है। इसी क्रम में 23 दिसंबर को बैंकॉक से आया एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसके समूह के 27 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करायी गई। जिसमें दो अन्य कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा म्यांमार से आए दो अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। बाद में एक व्यक्ति की दोबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव निकली।
वेरिएंट का पता लगाने को सैंपल भेजा गया आईजीआईएमएस
सभी संक्रमितों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटना के आईजीआईएमएस भेजा गया है। जिससे कोरोना के वेरिएंट का पता चल सकेगा। डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि यह रिपोर्ट दो से तीन दिनों में मिलने की उम्मीद है। अन्य सात लोगों का सैंपल भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।
एयरपोर्ट पर निगरानी सख्त
विदेशी यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। गया एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष टीम तैनात की गई है। देसी-विदेशी फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट और आरटीपीसीआर जांच हो रही है। एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि गया हवाई अड्डा पर विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। गया हवाईअड्डे पर कोविड से बचाव के लिए नियमित सेनेटाइज किया जा रहा है।
रविवार तक आई जांच रिपोर्ट में चार लोग संक्रमित मिले हैं। तिब्बत मॉनेस्ट्री के सामने आरटीपीसीआर जांच काउंटर बनाया गया है। दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि महापावन दलाई लामा जी से मिलने वालों की जांच अवश्य करायें। डॉ. त्यागराजन, डीएम, गया