Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar cm nitish kumar told pm narendra modi 70 thousand beds are being arranged for corona patients

पीएम मोदी को सीएम नीतीश ने बताया, कोरोना मरीजों के लिए 70 हजार बेड की व्यवस्था हो रही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए त्रि-स्तरीय इलाज की व्यवस्था की गई है। 310 कोविड केयर सेंटर, 150 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और दस मेडिकल कॉलेजों में...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Mon, 21 March 2022 03:10 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए त्रि-स्तरीय इलाज की व्यवस्था की गई है। 310 कोविड केयर सेंटर, 150 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और दस मेडिकल कॉलेजों में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ अस्पताल कार्यरत हैं। कोरोना मरीजों के लिए अभी 32 हजार 124 बेड उपलब्ध हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 70 हजार की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को लेकर दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। साथ की केन्द्र सरकार से सहयोग भी मांगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में 10 हजार 482 ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं। जिनमें 2482 ऑक्सीजन गैस पाइप के माध्यम से तथा आठ हजार ऑक्सीजन सिलिंडर के माध्यम से बेडों तक अक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को नि:शुल्क मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्हें टेली मेडिसिन और मेडिकल किट्स भी दिए जा रहे हैं। कॉल सेंटर के माध्यम से मरीजों के दैनिक स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। 

पांच हजार ऑक्सीजन कॉनसेन्ट्रेटर की आपूर्ति की जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि दस लीटर अथवा अधिक क्षमता वाले 5000 ऑक्सीजन कॉनसन्ट्रेटर की आपूर्ति की जाए, जिससे ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या शीघ्र बढ़ायी जा सके। केन्द्र सरकार से यह भी आग्रह किया कि तीन हजार हाई फ्लो नेजल कैनुला उपलब्ध करायी जाए, जिससे गंभीर लक्षण वाले मरीजों को भी आसानी से अक्सीजन दिया जा हो सके। इससे मरीजों को 40 से 60 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन दी जा सकती है। 

सभी कंटेनमेंट जोन में 100 प्रतिशत जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4400 कोरोना जांच ट्रू-नेट मशीन द्वारा की जा रही है और 65 हजार जांच रैपिड एंटीजन किट्स द्वारा की जा रही है। प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक जांच की व्यवस्था की गई है। सभी कंटेनमेंट जोन में 100 प्रतिशत जांच करायी जा रही है। बाढ़ राहत केंद्रों और सामुदायिक रसोई केंद्रों पर भी सभी लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच करायी जा रही है।

पॉजिटिव मामले का प्रतिशत घटकर पांच हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री के साथ पहले भी बैठकें हुई हैं, जिसमें अनेक बिंदुओं पर विमर्श हुआ है। पुन: आज की इस समीक्षा बैठक के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। जुलाई से बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य का रिकवरी रेट 65.70 प्रतिशत है। पहले से जांच की संख्या अधिक होने से पॉजिटिव मामले का प्रतिशत 7.5 से घटकर पांच पर आ गया है। राज्य की मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है। अब तक कुल 10 लाख 97 हजार 252 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें