Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar CM Nitish connection with Kaun Banega Crorepati Mallikarjun Kharge explained brake on India alliance convener speculations

नीतीश का कौन बनेगा करोड़पति से कनेक्शन? मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया, संयोजक की अटकलों पर लगाया ब्रेक

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नीतीश को संयोजक बनाने का प्रश्न कौन बनेगा करोड़पति जैसा सवाल है। हमारी बैठक होगी तो उसमें तय हो जाएगा कि किस ढंग से कौन सा पद किसको देना है। अब यह 10- 15 दिनों की बात है।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, दिल्लीSun, 7 Jan 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन के चर्चित रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कनेक्शन जुड़ गया है।  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस कनेक्शन को जोड़ा है। खरगे  के बयान से यह भी साफ हो गया है कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को अभी संयोजक नहीं बनाया जाएगा। सभी दलों के साथ बैठक होगी उसमें तय होगा कि  यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किस नेता को दी जाए।  कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक की तिथि भी नहीं बताई है। 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग और संयोजक पद का मामला उलझता दिख रहा है। पिछले कई दिनों से यह केयास जोड़ शोर से लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संयोजक आज बने तो कल बने।  लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन तमाम अटकलों और कयासों पर विराम लगा दिया है।  उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी इस पर कुछ भी तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बैठक होगी और उसमें यह तय किया जाएगा कि कौन क्या बनेगा।  उन्होंने यह दावा किया कि इंडिया गठबंधन के सभी दल साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए  मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो प्रश्न आपने पूछा है वह कौन बनेगा करोड़पति जैसा सवाल है।  जब हमारी बैठक होगी तो उसमें सुनिश्चित हो जाएगा कि किस ढंग से कौन सा पद किसको देना है।  अब यह 10- 15 दिनों की बात है।  दूसरी बात यह कि हर आदमी को जिम्मेदारी मिले यह संभव नहीं है।  यहां हर आदमी यूनाइटेडली लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काम कर रहा है।  उसमें कोई गड़बड़ नहीं है। नीतीश की संदेश देते हुए कहा कि  आप चिंता मत कीजिए और हमारे साथ बने रहिए। सब ठीक होगा।

इसके पहले नीतीश कुमार और उनके सिपाहसालार बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए। केसी त्यागी ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के निर्माता हैं।  संयोजक का पद तो इससे बहुत छोटा है।  प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि संयोजक के नाम पर भाजपा राजनीति करती है।  बार-बार वहीं से यह सवाल उठता है जबकि हम लोग इसपर चर्चा भी नहीं करते।  दूसरी और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र,  विधायक गोपाल मंडल समेत कई पार्टी नेता नीतीश कुमार को संयोजक और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने से पीछे नहीं हटते। जबकि, भाजपा कहती है कि बिहार की राजनीति से नीतीश कुमार को केंद्र में शिफ्ट करने के लिए लालू यादव उन्हें संयोजक बनाने की कवायद कर रहे हैं ताकि उनके बेटे तेजस्वी को बिहार में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सके।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें