Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Car collided with bridge in Darbhanga Muzaffarpurs 3 people dead

बिहार: दरभंगा में पुल से टकराई कार, मुजफ्फरपुर के 3 की मौत

एनएच 57 पर सदर थाना के काकड़घाटी में रविवार सुबह एक नैनो कार पुल से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गए। कार सवार एक ही परिवार के और मुजफ्फरपुर के रहने...

Malay Ojha दरभंगा। संवाद सूत्र, Sun, 23 Feb 2020 08:23 PM
share Share

एनएच 57 पर सदर थाना के काकड़घाटी में रविवार सुबह एक नैनो कार पुल से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गए। कार सवार एक ही परिवार के और मुजफ्फरपुर के रहने वाले है। वे लोग मुजफ्फरपुर से मधेपुरा एक रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। 

मृतकों की पहचान मिठनपुरा थाना के बेला बड़ा चौक मोहल्ला निवासी जीवेन्द्र झा की पत्नी रेखा देवी (48), पुत्र राजकुमार (28) व पुत्री मधु कुमारी (21) के रूप में हुई है। घायलों में राजकुमार की पत्नी स्मिता कुमारी (25), पुत्री अनिका कुमारी (3) पड़ोसी मित्र रामजी यादव का पुत्र कुंदन कुमार शामिल हैं। पीड़ित परिवार मूल रूप से सहरसा जिला के पतरघाट थाना क्षेत्र के दबौली गांव के रहने वाले हैं।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को डीएमसीएच में भर्ती कराया। वहां से स्मिता व अनिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेता स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर परिवार के अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार राजकुमार अपनी पत्नी, बच्ची, मां, बहन व एक दोस्त के साथ रात करीब 2 बजे मुजफ्फरपुर से मधेपुरा अपने भगना की बर्थडे पार्टी में शामिल होने निकले थे। सुबह करीब 4 बजे उनकी नैनो कार काकरघाटी में फोरलेन के पुल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। मौके पर ही रेखा देवी व मधु कुमारी की मौत हो चुकी थी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी थे।

एसआई गिरजा बैठा ने सभी को डीएमसीएच पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना के एएसआई शक्ति सिंह ने घटना की जानकारी घायलों के परिजन को दी। सूचना पर मुजफ्फरपुर से राजकुमार के पिता, एक चचेरा भाई व साला डीएमसीएच पहुंचे। गंभीर रूप से जख्मी स्मिता व अनीका को परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें