बिहार बोर्ड मैट्रिक की गायब उत्तर पुस्तिकाओं के मामले में नाइट गार्ड गिरफ्तार
बिहार में गोपालगंज के एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से कॉपियों की चोरी के मामले में पुलिस ने स्कूल के नाइट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आया नाइट गार्ड आस पूजन सिंह बताया...
बिहार में गोपालगंज के एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से कॉपियों की चोरी के मामले में पुलिस ने स्कूल के नाइट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आया नाइट गार्ड आस पूजन सिंह बताया गया है। उसे नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसपी राशिद जमां, एएसपी नीरज कुमार सिंह व नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने नाइट गार्ड से गायब हुईं कॉपियों के बारे में पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि कॉपियों की चोरी के मामले में फरार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से 42 हजार 705 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गईं हैं। इस मामले में प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने 17 जून को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राचार्य ने कॉपियों की चोरी होने की आंशका जताते हुए स्कूल के स्कूल के आदेशपाल छठू सिंह व नाइट गार्ड आसपूजन सिंह समेत स्कूल के अन्य कर्मियों को आरोपित किया था।
एक बैग में थीं दो सौ कॉपियां
एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से 213 बैग कॉपियों समेत गणित की 61 व अर्थशास्त्र की 44 कॉपियां गायब हुईं थीं। एक बैग में दो सौ कॉपियां रखी जातीं हैं। ऐसे में कुल 42 हजार 705 कॉपियों के गायब होने की बात बताई जा रही है। प्राचार्य ने प्राथमिकी में बताया है कि हिन्दी के 13, राष्ट्रभाषा हिन्दी के तीन, उर्दू के एक, अंग्रेजी के 14, एससी के 115, मैथ्स के 16 व एसएससी के 50 बैग समेत एडवांस मैथ्स की 61 व अर्थशास्त्र की 44 उत्तरपुस्तिकाएं गायब हुईं हैं।
स्कूल के शिक्षक व कर्मियों से हुई पूछताछ
एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से मैट्रिक की कॉपियां चोरी हो जाने के मामले में नगर थाने की स्पेशल टीम ने मंगलवार को शिक्षकों व कर्मियों से घंटों पूछताछ की। नगर थाने के दारोगा रितेश कुमार पांडेय व ब्रज भूषण सिंह पुलिस बल के साथ स्कूल पर पहुंचे थे। इस दौरान बारी-बारी से शिक्षक व कर्मियों से पूछताछ के बाद उनका बयान दर्ज किया गया।