Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar board exam news matriculation exam over evaluation will start from 5th march 413 candidates expelled

बिहार बोर्ड एग्जाम: खत्म हुई मैट्रिक परीक्षा, पांच मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन; जानें किस जिले में पकड़े गए कितने फर्जी छात्र

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गयी। परीक्षा के अंतिम दिन एच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। बिहार बोर्ड की मानें तो परीक्षा के दौरान राज्य भर से 413 परीक्षार्थी निष्कासित किये...

Sneha Baluni वरीय संवाददाता, पटनाFri, 25 Feb 2022 07:02 AM
share Share

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गयी। परीक्षा के अंतिम दिन एच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। बिहार बोर्ड की मानें तो परीक्षा के दौरान राज्य भर से 413 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं कुल 64 फर्जी छात्र पकड़े गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही उत्तरपुस्तिका की बारकोडिंग का काम भी अंतिम चरण में है। 26 फरवरी तक सारी कॉपियों की बारकोडिंग की ली जाएगी। इसके बाद कॉपियों को संबंधित मूल्यांकन केंद्र पर भेजा जाएगा। 

मैट्रिक मूल्यांकन पांच से 17 मार्च तक चलेगा। सभी परीक्षा केंद्र से ओएमआर उत्तरपुस्तिका को बिहार बोर्ड भेज दिया गया है। इससे बोर्ड द्वारा 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। 50 फीसदी लघु और दीर्घउत्तरीय प्रश्नों की जांच परीक्षकों द्वारा की जाएगी। मैट्रिक मूल्यांकन जिला मुख्यालय के स्कूलों में किया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। 

कल से शुरू होगा इंटर मूल्यांकन 

इंटर मूल्यांकन 26 फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा। इंटर मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की सूची सभी मूल्यांकन केंद्र पर भेज दिया गया है। विषयवार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। सभी परीक्षकों को 25 फरवरी को योगदान देना है। पूरे राज्य भर में 133 केंद्र इंटर मूल्यांकन के लिए बनाया गया है। पटना में आठ मूल्यांकन केंद्र शामिल है। मूल्यांकन के लिए 9.30 बजे सभी परीक्षकों को योगदान करना है। मूल्यांकन सुबह दस बजे से शुरू हो जायेगा। 

कहां से कितने छात्र हुए निष्कासित

पटना- 20, भोजपुर- 25, गया- 13, नवादा- 19, अरवल- एक, सारण- 72, सुपौल- 24, मधेपुरा- नौ, भागलपुर- एक, बांका- एक, खगड़िया- 21, लखीसराय- पांच, रोहतास- 18, मुजफ्फरपुर- दो, सीतामढ़ी- नौ, पूर्वी चंपारण- दो, सीवान- 14, गोपालगंज- 10, मधुबनी- नौ, समस्तीपुर- नौ, सहरसा- सात, मुंगेर- दो, जमुई- 15, बेगूसराय- छह, नालंदा- 47, अररिया- दो। 

पकड़े गए फर्जी छात्र

गया- एक, नवादा- छह, अरवल- एक, सारण- दो, सुपौल- 19, मधेपुरा- सात, बांका- दो, खगड़िया- एक, कैमूर- एक, जहानाबाद- 10, दरभंगा- दो, मधुबनी- एक, जुमई- एक, नालंदा- नौ, कटिहार- एक।

अगला लेखऐप पर पढ़ें