Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Board 10th Result: Know how the BSEB Class 10th copies disappeared from Gopalganj School

Bihar Board 10th Result: जानिए कैसे हुआ गोपालगंज स्कूल से कॉपियां गायब होने का खुलासा

गोपालगंज। मूल्यांकन के बाद सारी उत्तर पुस्तिका को एसएस स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया था। जब मेधा सूची में शामिल मेधावी छात्र की उत्तर पुस्तिका लेने बोर्ड कर्मी 16 जून को एसएस कॉलेज मूल्यांकन...

हिन्दुस्तान टीम पटनाWed, 20 June 2018 11:55 AM
share Share

गोपालगंज। मूल्यांकन के बाद सारी उत्तर पुस्तिका को एसएस स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया था। जब मेधा सूची में शामिल मेधावी छात्र की उत्तर पुस्तिका लेने बोर्ड कर्मी 16 जून को एसएस कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर गये तो कॉपियां गायब होने का मामला का पता चला। इसके बाद प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने 17 जून को गोपालगंज थाने में 213 बैग कॉपी गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से 216 बैग कॉपियां समेत गणित की 61 व अर्थशास्त्र की 44 कॉपियां गायब हुईं हैं। कुल 43 हजार 200 कॉपियों के गायब होने की बात बताई जा रही है। प्राचार्य ने प्राथमिकी में बताया है कि हिन्दी के 13, राष्ट्रभाषा हिन्दी के तीन, उर्दू के एक, अंग्रेजी के 14, एससी के 115, गणित के 16 व एसएससी के 50 बैग समेत एडवांस मैथ्स की 61 व अर्थशास्त्र की 44 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हुईं हैं।

गोपालगंज मामले के बाद बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। बोर्ड ने मंगलवार को जानकारी दी कि यह रिजल्ट अब 26 मई को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें