Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar board 10th result 2021 begusarai created history in matriculation exami 6 children in top 10

Bihar board 10th result 2021: मैट्रिक परीक्षा में बेगूसराय ने रचा इतिहास, टॉप-10 में 6 बच्चे

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। रिजल्ट देने के मामले में इस बार बेगूसराय ने इतिहास रच दिया। चेरियाबरियार प्रखंड के श्रीरीतलाल हाई स्कूल सकरौली की छात्रा तन्नूश्री ने...

Malay Ojha बेगूसराय हिन्दुस्तान टीम, Mon, 5 April 2021 06:21 PM
share Share

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। रिजल्ट देने के मामले में इस बार बेगूसराय ने इतिहास रच दिया। चेरियाबरियार प्रखंड के श्रीरीतलाल हाई स्कूल सकरौली की छात्रा तन्नूश्री ने राज्यस्तर पर सात बच्चों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 500 में से 483 अंक लाकर अपनी मेधा का परिचय दिया। 

इसी तरह एसएएस उच्च विद्यालय के छात्र अवनीश कुमार तृतीय, सदर प्रखंड के एसएसआरआर हाई स्कूल रजौरा की छात्रा मनीषा कुमार चौथा और एसपीएस हाई स्कूल विनोदपुर का प्रदीप पांचवां, गढ़पुरा प्रखंड के डॉ. लोहिया हाई स्कूल मोरतर का छात्र बिजली पंडित छठा व बरौनी प्रखंड के आरकेसी हाई स्कूल फुलबड़िया के छात्र आशीष झा ने 10वां स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया। टॉप-10 में जगह बनाने की सूचना मिलते ही टॉपर बच्चों के घर पर से लेकर मोबाइल पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। 

अब चेक करें अपना रिजल्ट-

परिणाम आने के बाद स्टेट टॉप-10 में टॉपर देने वाले स्कूल कॉलेजों की खूब चर्चा रही। पहली बार स्टेट टॉप-10 में एक साथ चार छात्रों व दो छात्राओं ने जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा से अपने परिवार व स्कूल कॉलेज का मान राज्यस्तर पर भी बढ़ाया। रिजल्ट जारी होते ही अपना परिणाम व अंक जानने के लिए छात्र-छात्राओं से लेकर अभिभावक अपनी मोबाइल के स्क्रीन पर उंगलिया फेरते रहे तो साइबर कैफे में रिजल्ट जानने के लिए भीड़ लगी रही। जैसे-जैसे परिणाम आते गये त्यों-त्यों टॉपर तो खुशी से इतराये ही सफल होने वाले बच्चे भी अपनी खुशियों को परिवार से लेकर मित्रों व शिक्षकों के बीच बांटते रहे।

एक साथ छह टॉपर होने से जिले में खुशी का माहौल
मैट्रिक परीक्षा में एक साथ छह बच्चों के टॉप-10 में जगह बनाने की खबर मिलते ही खुशी का माहौल है। बेहतर रिजल्ट आने पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रजनी कांत प्रवीण, एसएसए डीपीओ राजकुमार शर्मा, स्थापना डीपीओ सुमन शर्मा, योजना एवं लेखा डीपीओ पूनम चौधरी, एमडीएम डीपीओ तनवीर आलम, माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजकमल कुमार, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह, अमर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद राय, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी आदि ने टॉपरों के साथ सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें