bihar board 10th result 2020: बिहार के छोटे शहरों के बेटे-बेटियों ने किया कमाल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को घोषित मैट्रिक के रिजल्ट में बिहार के छोटे शहरों के बेटे-बेटियों ने बड़ा कमाल किया है। अरवल, अररिया, बांका, लखीसराय जैसे शहर जो अबतक शिक्षा के हब नहीं बन...
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को घोषित मैट्रिक के रिजल्ट में बिहार के छोटे शहरों के बेटे-बेटियों ने बड़ा कमाल किया है। अरवल, अररिया, बांका, लखीसराय जैसे शहर जो अबतक शिक्षा के हब नहीं बन पाए हैं, वहां के बच्चों ने टॉपर बनकर राज्य के कस्बों की प्रतिभाओं का न सिर्फ लोहा मनवाया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि श्रेष्ठ मेधा केवल बड़े शहरों में नहीं पनपती। अलबत्ता ये कि ज्यादातर टॉपर गुदड़ी के लाल हैं। अभाव, तंगहाली की पृष्ठभूमि के बीच उन्होंने ये मुकाम पाया है। टॉपर हिमांशु राज के पिता सब्जी बिक्रेता हैं। तीसरी टॉपर जूली के पिता नियोजित शिक्षक, तो यही स्थान पाने वाले राजवीर कुमार के पिता किसान हैं। 9वां स्थान पाने वाले शुभम की मां आंगनबाड़ी सेविका हैं।
टापरों की सूची से राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, मधेपुरा, वैशाली जैसे शहरों का नदारद रहना कई सारे सवाल भी खड़े करता है। सनद रहे कि ये ऐसे शहर हैं जहां शिक्षा के एक से बढ़कर एक संस्थान भी हैं और भरपूर शैक्षणिक सुविधाएं भी हैं। टॉप टेन की सूची में 19 जिलों के 41 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है। 19 जिले टॉपर लिस्ट से गायब हैं। आश्चर्यजनक तरीके से पटना जिले का एक भी बच्चा इसमें शामिल नहीं है। शेरशाह का शहर रोहतास, कर्पूरी ठाकुर की भूमि समस्तीपुर, सूर्य मंदिर के लिए ख्यात औरंगाबाद, कभी नक्सल गतिविधियों के लिए चर्चित रहे जमुई तथा जहानाबाद, रेणु की भूमि अररिया, बाबू कुंवर्र ंसह की स्थली भोजपुर के बच्चों ने टॉपरों की सूची में सर्वाधिक जगह बनाई है।
अरवल की जूली बेटियों में सबसे आगे
टॉप टेन में तीसरा स्थान पाने वाली अरवल की जूली कुमारी ने छात्राओं में सबसे अधिक अंक पाया है। टॉप टेन के 41 विद्यार्थियों में बेटियों की संख्या 10 है जो करीब 25 फीसदी है।
रोहतास के आठ बच्चों को टॉप टेन में जगह
रोहतास के 8 बच्चों को टॉप टेन में जगह मिली है। प्रदेश को मैट्रिक टापर देने के साथ ही रोहतास के बच्चों ने 5वां, 8वां और 10वां स्थान पाया है। समस्तीपुर के बच्चे दूसरे, छठे, 9वें व 10वें स्थान पर आए हैं। भोजपुर, अररिया, बेगूसराय, जहानाबाद और सहरसा के दो-दो विद्यार्थी टॉप टेन में हैं। मधुबनी, अरवल, लखीसराय, सीतामढ़ी, पूर्णिया, बांका, पूर्वी चंपारण, कैमूर, गया और सीवान का एक-एक विद्यार्थी टॉप टेन में है। सिमुलतला विद्यालय के तीन विद्यार्थी 7वें, 8वें और 10वें स्थान पर हैं।