बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान, ठोक-ठाककर जारी हुआ मैट्रिक का रिजल्ट, सभी सफल बच्चों को बधाई
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद कहा कि लॉकडाउन के दौरान और शिक्षकों की हड़ताल के बीच भी करीब 15 लाख बच्चों की कापियों की जांच कर परिणाम घोषित करना बड़ी बात...
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद कहा कि लॉकडाउन के दौरान और शिक्षकों की हड़ताल के बीच भी करीब 15 लाख बच्चों की कापियों की जांच कर परिणाम घोषित करना बड़ी बात है। बिहार 10वीं का विपरीत परिस्थितियों में भी रिजल्ट देने वाला पहला राज्य बन गया है। इंटर का रिजल्ट भी हम देशभर में सबसे पहले दे चुके हैं। देश के दूसरे राज्यों और बोर्डों में तो अभी परीक्षा भी पूरी नहीं हो पायी है।
पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सफलता का नित्य नया पैमाना गढ़ रहा है। परीक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। कहा कि पूर्व के अनुभवों से सबक लेते हुए एकदम ठोक-ठाककर रिजल्ट जारी किया गया है। कोई गड़बड़ी न रहे, इसको लेकर पहले सभी तरह से संतुष्ट हो लिया गया। बिहार बोर्ड के चेयरमैन ने टापरों की सूची जारी करने के पहले उनसे साक्षात्मकार का जो फार्मूला अपनाया है वह बेहद सटीक है।
मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा नेतरहाट की तर्ज पर स्थापित सिमुलता विद्यालय के परीक्षार्थियों की टॉप टेन में अबतक के सबसे खराब प्रदर्शन की समीक्षा होगी। इसके साथ ही जिला स्कूलों के प्रदर्शन को भी परखा जाएगा। कारणों को समझने की कोशिश होगी और उसके निदान के उपाय किये जायेंगे।
शिक्षा मंत्री ने खुशी जतायी की मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक संख्या में शामिल हुईं। सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं तथा असफल बच्चों के लिए जल्द अनुतीर्ण विषयों को क्लियर करने का मौका देने की बात कही।