biharboardonline.in पर जारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाफल समिति (bseb) की वेबसाइट www.biharboardonline.in पर जारी किया गया है। रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा...
बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाफल समिति (bseb) की वेबसाइट www.biharboardonline.in पर जारी किया गया है। रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा जारी किया।
यह रिजल्ट पहले 26 जून को सुबह 11 बजे जारी किए जाने थे, लेकिन सोमवार को बोर्ड की ओर से सूचना दी थी गई कि अब मैट्रिक परीक्षा 2018 के रिजल्ट सुबह 11 बजे की बजाय शाम 4:30 बजे जारी किए जाएंगे। लेकिन कुछ कारणों से यह रिजल्ट कुछ मिनट देर से जारी किया गया। रिजल्ट जारी होने के दो घंटे बाद तक बिहार बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुलीं जिससे रिजल्ट देखने की कोशिश कर रहे तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इससे पहले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी किया जाना था लेकिन बिहार बोर्ड ने इसे 26 जून को जारी करने का फैसला किया था। रिजल्ट के लिए टकटकी लगाए बैठे करीब 17 लाख छात्रों इंतजार कल खत्म होगा। इधर गोपालगंज से कॉपियां चोरी होने के मामले की पड़ताल अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि करीब 17.70 लाख स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया है। परीक्षा के लिए राज्य में 1,426 केंद्र बनाए गए थे। बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं (Bihar Board matric examinations) 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थीं।