Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar BEd entrance exam 2021 for 35 thousand seats of government and private colleges date released Application process starts from April 11 and exam will be held on 30th May

Bihar BEd entrance exam 2021: बिहार के बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी, जानें पूरी प्रक्रिया

बिहार में सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। सीईटी-बीएड संयुक्त प्रवेश 30 मई को होगी। इसके लिए राज्यभर में सेंटर बनाए जाएंगे। प्रवेश...

Sunil Abhimanyu पटना। वरीय संवाददाता, Sat, 10 April 2021 10:07 AM
share Share

बिहार में सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। सीईटी-बीएड संयुक्त प्रवेश 30 मई को होगी। इसके लिए राज्यभर में सेंटर बनाए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से करीब 35 हजार सीटों पर नामांकन होगा। 

सीईटी-बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दोबारा दिया गया है। विवि के स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि परीक्षा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। 

परीक्षार्थी सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ आठ से 10 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में सुधार और शुल्क 11 व 12 मई को होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मई को निर्गत किया जाएगा। वहीं, प्रवेश परीक्षा 30 मई को होगी। एक जून को मॉडल उत्तर अपलोड कर दी जायेगी। इसके बाद 11 जून को रिजल्ट का प्रकाशन होगा। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें