Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar bandh indian Railways canceled 315 trains thousands of delhi mumbai bound passengers stranded

Bihar bandh: बिहार बंद को लेकर रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें, दिल्ली-मुंबई जाने वाले हजारों यात्री फंसे

रेलवे ने 18 जून को 315 ट्रेनों को रद्द किया है। दिल्ली,मुंबई,बंगलुरू,कोलकाता जाने वाले हजारों यात्री पटना में फंसें हैं। ट्रेनों के रद्द होने से ज़रूरी यात्रा करने वाले लोगों को काफी समस्या आ रही है। 

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान, Sat, 18 June 2022 09:28 AM
share Share
Follow Us on

ट्रेनों में आगजनी और रेल परिसरों में शुक्रवार को हुए उपद्रव को देखते हुए रेलवे ने 18 जून को कुल 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे के अलग अलग स्टेशनों से खुलती हैं, गुजरती हैं या फिर इनका समापन बिहार के स्टेशनों पर होता है। दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, कोलकाता जाने वाले हजारों यात्री पटना में फंसें हैं। ट्रेनों के रद्द होने से ज़रूरी यात्रा करने वाले लोगों को काफी समस्या आ रही है। 

शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद रेल परिसरों की सुरक्षा पहले से काफी बढ़ा दी गई है। जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रेलवे स्टेशनों पर है। राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन , पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर में अतिरिक्त्त बलों की तैनाती की गई है। देर रात आला अधिकारियों ने बैठक कर  रेल सम्पत्ति और रेल यात्री की सुरक्षा को लेकर व्यापक रणनीति बनाई है। उपद्रवियों की पहचान करने के लिए रेल परिसरों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें