Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Backward Most backward Directorate Notification released

फैसला: बिहार में पिछड़ा-अति पिछड़ा निदेशालय के गठन को मंजूरी, अधिसूचना जारी

प्रदेश में जल्द पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय का गठन होगा। राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। निदेशालय...

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 4 Oct 2021 09:09 AM
share Share

प्रदेश में जल्द पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय का गठन होगा। राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है।

निदेशालय के गठन से पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में आसानी होगी। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण पर विशेष ध्यान देने के लिए कल्याण विभाग से अलग कर राज्य सरकार की ओर से विशेष विभाग का गठन किया गया था। निदेशालय के गठन से योजनाओं को और सुचारू रूप से चलाने में आसानी होगी। विभागीय योजनाओं के संचालन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए इसके तहत निदेशालय का गठन किया गया है। पदाधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही निदेशालय का काम शुरू हो जाएगा।

योजनाओं की होगी कड़ी निगरानी 

पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अपेक्षित लाभ के लिए निदेशालय स्तर से योजनाओं की अच्छी तरह निगरानी हो सकेगी। समय-समय पर होने वाली मॉनिटरिंग के जरिए भी योजनाओं को सही किया जा सकेगा। फिलहाल क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिक के पद पर स्थानीय समाहरणालय के लिपिक ही कार्य करेंगे। हालांकि वे संबंधित जिला पदाधिकारी के नियंत्रण में ही होंगे। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशालय एवं दूसरे कार्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए नियमावली पहले से ही तय है। जल्दी ही राज्य सरकार इनकी नियुक्ति प्रक्रिया की भी पहल करेगी।

इन वर्गों का होगा उत्थान

संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष, भारती मेहता ने कहा है कि एससी-एसटी की तर्ज पर पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग की विकास योजनाओं की निगरानी के लिए अलग निदेशालय का गठन करने का मुख्यमंत्री का निर्णय ऐतिहासिक है। यह फैसला इन दोनों वर्गों के उत्थान और विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए उन्होने आभार व्यक्त किया है। निदेशालय के संचालन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के 446 पदों को भी मंजूरी दी गई है। ये 26 पद निदेशालय स्तर के और 420 पद क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए हैं। इनमें जिला स्तर पर योगदान देने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।


निदेशालय में होंगे ये पद

निदेशक 01

संयुक्त निदेशक 01

उप निदेशक 02

सहायक निदेशक 04

लेखा पदाधिकारी 01

प्रशाखा पदाधिकारी 02

सहायक 04

उच्च वर्गीय लिपिक 02

निम्नवर्गीय लिपिक 04

आशुलिपिक 01

 

क्षेत्रीय कार्यालय में होंगे ये पद

प्रमंडलीय उप निदेशक 01

जिला पिछ़ड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी 38

अनुमंडल पिछ़ड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी 139

सहायक प्रशासी पदाधिकारी 01

प्रधान लिपिक 09

उच्चवर्गीय लिपिक 38

निम्नवर्गीय लिपिक 186


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें