बिहार: आरा में हथियार के बल पर दिनदहाडे़ बैंक से 30 लाख की लूट
भोजपुर में सोमवार को बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। शहर की बाजार समिति स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में धावा बोल अपराधियों ने करीब सवा 30 लाख रुपये लूट लिये। लूट का विरोध करने...
भोजपुर में सोमवार को बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। शहर की बाजार समिति स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में धावा बोल अपराधियों ने करीब सवा 30 लाख रुपये लूट लिये। लूट का विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर ब्रांच मैनेजर का सिर भी फोड़ दिया। बैंक के कर्मचारियों व सभी ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक भी बना लिया गया था। इस दौरान फायरिंग भी की गयी। अपराधियों द्वारा करीब छह से सात राउंड फायरिंग किये जाने की बात कही जा रही है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते भाग निकले।
लूट की यह वारदात दोपहर करीब दो बजे की है। अपराधियों की संख्या आठ से दस बतायी जा रही है। सभी की उम्र 22 से 25 के बीच थी।अधिकतर अपराधी नकाब पहन रखे थे। हालांकि एक बदमाश का चेहरा खुला था। वहीं जिले की सबसे बड़ी लूट की इस घटना से पूरे जिले में सनसनी मच गयी है। पुलिस महकमा भी सकते में है। सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार, एसडीपीओ अंबरीश राहुल व एएसपी ऑपरेशन नितिन कुमार सहित तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। अपराधियों की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी गयी है।
अपराधियों की पहचान के लिये बैंक व आसपास के सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब दो बजे आठ से दस की संख्या में अपराधी बैंक में आ धमके। उसके बाद फायरिंग करते हुये सभी ग्राहकों और कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान ब्रांच मैनजर दिनेश प्रसाद पर पिस्टल से वार कर दिया गया। इसमें उनका सिर फट गया और लहूलुहान हो गये। उसके बाद बैंक के कैश काउंटर से लेकर सेफ तक खंगाल डाला। इस दौरान जितने भी पैसे मिले, लेकर भागते बने। एसपी ने बताया कि 30 लाख 26 हजार रुपये की लूट हुई है। लूट में छह से सात अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। उनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरोह को डिटेक्ट कर लिया जायेगा।
लूट के बाद जिले की सभी सीमा सील, नाकेबंदी कर की वाहन चेकिंग
शहर में बैंक लूट की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी। पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ गयी और जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया। पूरे जिले की नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाजा जा रहा है। शहर के भी सभी इंट्री प्वाइंट और रास्तों को सील कर दिया गया है। सभी थानों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वहीं लूट में शामिल अपराधियों की पहचान की कोशिश भी तेज कर दी गयी है। इसके लिये एसपी खुद सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं। घटना के समय बैंक में मौजूद सभी ग्राहकों से भी पूछताछ की गयी। इस दौरान अपराधियों का हुलिया जानने का प्रयास किया जा रहा है।