Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar 10th result 2018 sameer son of cook got sixth position in bihar matric result
Bihar 10th result 2018: समीर का बिहार में छठा स्थान, मां बनाती हैं स्कूल में खाना
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर निवासी स्व. वीरेन्द्र सिंह तथा माता उषा देवी के पुत्र समीर कुमार ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में छठा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। समीर ने...
औरंगाबाद। हिंदुस्तान टीम Tue, 26 June 2018 09:35 PM
Share
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर निवासी स्व. वीरेन्द्र सिंह तथा माता उषा देवी के पुत्र समीर कुमार ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में छठा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। समीर ने 449 अंक लाकर पूरे राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। उसके पिता वीरेन्द्र सिंह की कुर्जी के पास वर्ष 2012 में दुर्घटना के बाद मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद भी पत्नी उषा देवी ने हिम्मत नहीं हारी और बच्चे को शिक्षा दिलाने का हौसला मन में संजोए रखा।
उन्होंने एबीपीएल स्कूल, बिहटा में खाना बनाने का काम आरंभ किया तथा अपने बच्चे समीर को भी साथ ले गई। समीर ने वहां 5वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद सिमुलतला विद्यालय में नामांकन कराया। उसके दादा राम विधि सिंह तथा दादी समुद्री देवी गांव में रहती हैं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।