Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar 10th result 2018 Priyashu got fourth place father sells wood for livelihood

Bihar 10th result 2018: प्रियांशु ने पाया चौथा स्थान, पिता लकड़ी बेच करते हैं गुजारा

जलावन की लकड़ी बेचने वाले के बेटे ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छा अंक लाकर सूबे में चौथा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही जगदीशपुर के इस लाल ने पूरे भोजपुर का नाम रौशन किया है। रिजल्ट के पहले प्रियांशु...

जगदीशपुर। निज संवाददाता  Tue, 26 June 2018 09:07 PM
share Share

जलावन की लकड़ी बेचने वाले के बेटे ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छा अंक लाकर सूबे में चौथा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही जगदीशपुर के इस लाल ने पूरे भोजपुर का नाम रौशन किया है। रिजल्ट के पहले प्रियांशु को भी अन्य टॉपरों की तरह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की छह सदस्यीय जांच टीम से गुजरना पड़ा था। रिजल्ट जारी होने के साथ ही उसे बधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि व समाजसेवी से लेकर घर पर सैकड़ों लोग जमा हो गये।

Bihar 10th result 2018: जानिए कितने बच्चे प्रथम श्रेणी से हुए पास

प्रियांशु के पिता राजकुमार सिंह जगदीशपुर नगर के दुलौर गली स्थित जगा के पीपल के पास के निवासी हैं। वे जलावन की लकड़ी बेचने वाले दुकानदार है।  प्रियांशु कुमार शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहा है। पहली कक्षा से लेकर मैट्रिक तक की पढ़ाई संत जेवियर्स हाई स्कूल जगदीशपुर से की है। प्रियांशु छह भाई और तीन बहनों में सातवें नम्बर पर है। प्रियांशु ने बताया कि बिहार बोर्ड की टीम ने उससे हिन्दी सहित छह सवाल किये थे  बनारस के सेंट्रल हिन्दू स्कूल में दाखिले के लिए काउंसिलिंग भी कराई है। वह स्व अध्याय के बल पर प्रतिदिन 14 घंटे पढ़ाई करता था। सबसे ज्यादा रुचि गणित में है। प्रियांशु के टॉप फ़ॉर में जगह बनाने की सूचना मिलते ही एएसपी मंजीत कुमार, एसडीएम अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ,थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने पहुंच कर मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें