Hindi Newsबिहार न्यूज़Biggest corona explosion of third wave in Bhagalpur 273 infected found 35 medical staff also positive

भागलपुर में तीसरी लहर का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 273 संक्रमित मिले, 35 मेडिकल स्टॉफ भी पॉजिटिव

भागलपुर में गुरुवार को एक साथ कोरोना के 273 नये संक्रमित मिले, जो कि तीसरी लहर में एक दिन में मिला सर्वाधिक है। वहीं जिले के 87 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का...

Yogesh Yadav भागलपुर, कार्यालय संवाददाता, Thu, 13 Jan 2022 11:11 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर में गुरुवार को एक साथ कोरोना के 273 नये संक्रमित मिले, जो कि तीसरी लहर में एक दिन में मिला सर्वाधिक है। वहीं जिले के 87 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 26844 पर पहुंच गया। इनमें से अब तक 25720 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं तो जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 770 पर पहुंच गयी है। गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण की दर जहां 4.76 प्रतिशत रही तो कोरोना रिकवरी रेट घटकर 95.81 प्रतिशत पर आ गया।

गुरुवार को शहर में पांच चिकित्सक समेत 90 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि पन्ना कॉलोनी नया बाजार निवासी 54 वर्षीय आईएमए के पूर्व पदाधिकारी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ व उनकी 49 वर्षीय पत्नी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा मायागंज अस्पताल के 35 साल के चिकित्सक, 35 वर्षीय महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर 32 साल का युवक, जीआरपी भागलपुर का 43 वर्षीय पुलिसकर्मी, आरपीएफ थाने में 50 साल का पुलिसकर्मी व 22 साल की महिला पुलिसकर्मी, आरपीएफ बैरक का 32 साल का पुलिसकर्मी, आरपीएफ पोस्ट में तैनात 32 व 40 साल का जवान कोरोना संक्रमित हुआ है। इसके अलावा केंद्रीय कारा में 37 साल का युवक, पुलिसलाइन में 32 साल का युवक व यूको बैंक का 59 साल का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

मायागंज अस्पताल की 37 वर्षीय मैट्रन समेत 27 नर्स व स्वास्थ्यकर्मी तो सदर अस्पताल की नर्स व एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुआ है। मायागंज अस्पताल में 29, 30 साल की तीन-तीन स्टाफ नर्स, 20, 26 व 29 साल की दो-दो नर्स, 21 वर्षीय, 22 साल, 23 वर्षीय, 27 वर्षीय, 30 वर्षीय, 33 वर्षीय एक-एक स्टाफ नर्स, 60 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी व 75 साल की महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।

इसके अलावा मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में तैनात 44 साल का डॉटा ऑपरेटर, डब्ल्यूएचओ जेएलएनएमसीएच में तैनात 34 वर्षीय कर्मचारी और 20, 21, 24, 25, 36, 40 वर्षीय मायागंज अस्पताल का स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल में 42 वर्षीय स्टाफ नर्स व 32 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

रजिस्ट्री ऑफिस के पास रहने वाले 57 वर्षीय शिशु रोग विशेषज्ञ व उनकी 22 साल की बेटी व उनके परिवार की 48 व 36 साल की महिला व 49 साल का शख्स कोरोना संक्रमित हुआ है। इसके अलावा भीखनपुर में 33 साल की महिला, 30 व 36 साल का युवक और 11 व 17 साल के किशोर को कोरोना हुआ है। जबकि बरारी निवासी 33  साल का युवक, 18 साल की युवती, 55 साल के अधेड़ को कोरोना हुआ है। जबकि बरारी के कोटी टोला निवासी 30 साल की महिला व बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 28 साल की विवाहिता को कोरोना हुआ है। 

मोहद्दीनगर में 80 साल के बुजुर्ग को कोरोना हुआ है। वहीं इसी मोहल्ले में 28 साल की विवाहिता व उसकी दस साल की बेटी व 30 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा तिलकामांझी में 55 साल का अधेड़, 19 साल की युवती, 17 साल की किशोरी व 24 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि बरहपुरा में 25 साल की महिला व उसका एक साल का बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि इसी मोहल्ले में 29 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। 

खंजरपुर में 22 साल की युवती व 30 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं कुतुबगंज में 42 साल का युवक और 47 साल की महिला को कोरोना हुआ है। वहीं बूढ़ानाथ में 58 साल का अधेड़, सूजागंज में 32 साल की महिला, साहेबगंज में 60 साल की महिला बुजुर्ग, लालूचक में 14 साल की किशोरी, मोजाहिदपुर में 32 साल का युवक, आदमपुर में 17 साल का किशोर, पटल बाबू रोड में 21 साल का युवक, उर्दू बाजार में 46 साल का अधेड़, राधा रानी सिन्हा रोड निवासी 38 साल का युवक, लालबाग में 30 साल की विवाहिता, बरारी सुंदरवन में 16 साल का किशोर, लहेरी टोला में 52 साल का अधेड़, इशाकचक में 42 साल का युवक व 55 साल का अधेड़ व 63 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला है।

तीसरी लहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या: 730
ठीक हुए मरीजों की संख्या : 221
सक्रिय मरीजों की संख्या : 770
स्वस्थ होने की दर : 95.81 प्रतिशत
कोरोना संक्रमण की दर : 4.76 प्रतिशत
संक्रमित चिकित्सकों की संख्या : 35
मौत  : एक

अगला लेखऐप पर पढ़ें