Hindi Newsबिहार न्यूज़Big relief: Corona infection rate reduced by half percent in Bihar 655 new patients found

बड़ी राहतः बिहार में आधा फीसदी से कम हुई कोरोना संक्रमण दर, 655 नए मरीज मिले

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर गुरुवार को घटकर आधा फीसदी से भी कम 0.45 फीसदी हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 45 हजार 889 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और 655 नये संक्रमित मिले। एक दिन पूर्व...

Yogesh Yadav पटना हिन्दुस्तान, Thu, 3 Feb 2022 08:54 PM
share Share

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर गुरुवार को घटकर आधा फीसदी से भी कम 0.45 फीसदी हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 45 हजार 889 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और 655 नये संक्रमित मिले। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 0.53 फीसदी थी। राज्य में इसके पूर्व तीन जनवरी को संक्रमण दर 0.29 फीसदी थी। 

वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 1013 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.11 फीसदी हो गयी। एक दिन पूर्व संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.06 फीसदी थी। राज्य में इस दौरान चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 3390 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूर्णिया में सर्वाधिक 142 नये संक्रमित मरीज मिले जबकि शेखपुरा एकमात्र जिला रहा जहां नये संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई। वहीं, पटना में 64, अररिया में 12, अरवल में 2, औरंगाबाद व बांका में 5-5, बेगूसराय में 11, भागलपुर में 20, भोजपुर में 13, बक्सर, दरभंगा व जमुई में  10-10, पूर्वी चंपारण में 12, गया में 4, गोपालगंज में 27, जहानाबाद में 2, कैमूर में 1, कटिहार में 19, खगड़िया में 5, किशनगंज में 6, लखीसराय में 4 मरीज मिले हैं।

मधेपुरा में 36, मधुबनी में 18, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 24, नालंदा में 3, नवादा में 8, रोहतास में 9, सहरसा में 23, समस्तीपुर में 24, सारण में 21, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 9, सीवान में 13, सुपौल में 4, वैशाली में 26, पश्चिम चंपारण में 34 और दूसरे राज्य से बिहार आए 6 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 8 लाख 26 हजार 079 मरीजों की पहचान हो चुकी है। जबकि इनमें से 8 लाख 10 हजार 458 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 12,230 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

मुजफ्फरपुर देश के उन जिलों में की सूची में शामिल किया गया है, जहां कोरोना संक्रमण दर पांच फीसदी से कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर सहित देश के सभी जिलों के कोरोना संक्रमण दर की सूची जारी की है। यह सूची 26 जनवरी से लेकर दो फरवरी तक की संक्रमण दर की समीक्षा के बाद जारी की गई है। 

सूची को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में दस फीसदी से अधिक संक्रमण दर वाले जिले हैं। दूसरी श्रेणी में पांच से दस फीसदी संक्रमण दर वाले जिले हैं और तीसरी श्रेणी में पांच प्रतिशत से कम संक्रमण दर वाले जिले शामिल हैं।

पांच प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर वाले जिले में पूरे बिहार से केवल पटना शामिल है। यहां संक्रमण दर 7.2 प्रतिशत है। मुजफ्फरपुर की संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत है। दस प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर वाले में बिहार का कोई जिला नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना जांच के आधार यह संक्रमण दर निकाली है।

सूबे में राजधानी पटना को छोड़कर सभी जिलों की संक्रमण दर पांच फीसद से कम है। जिन जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से कम है, उनमें संक्रमण दर शून्य से दो फीसद तक है। सबसे ज्यादा दो प्रतिशत संक्रमण दर बेगूसराय में हैं। उत्तर बिहार के जिलों में पश्चिम चंपारण में संक्रमण दर 1.41 प्रतिशत, दरभंगा कमें 1.17 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 1.11 प्रतिशत, मधुबनी में 1.00 प्रतिशत, समस्तीपुर में 0.68 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 0.48 प्रतिशत और शिवहर में 0.12 प्रतिशत संक्रमण दर है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की भी रिपोर्ट जारी की है। 26 जनवरी से दो फरवरी तक जिले में 53 प्रतिशत एंटीजन जांच और 47 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच हुई है। उत्तर बिहार में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच में मुजफ्फरपुर अव्वल रहा है।

यहां 47 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच और 53 प्रतिशत एंटीजन जांच हुई है। बिहार में सबसे ज्यादा आरटीपीसीआर की जांच खगड़िया में हुई है। यहां 15 प्रतिशत एंटीजन जांच और 85 प्रतिशत आरटीपीसीआर की जांच हुई है। बिहार में सबसे कम आरटीपीसीआर की जांच मधेपुरा में हुई। यहां चार प्रतिशत ही सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें