Hindi Newsबिहार न्यूज़Big relief: Corona infected decreased for the third consecutive day in Bihar 3475 new patients found

बड़ी राहतः बिहार में लगातार तीसरे दिन घटे कोरोना संक्रमित, 3475 नये मरीज मिले

बिहार में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। गुरुवार को राज्य में 3475 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। 13 दिन पूर्व 7 जनवरी को राज्य में एक दिन में 3048...

Yogesh Yadav पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो , Thu, 20 Jan 2022 09:47 PM
share Share

बिहार में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। गुरुवार को राज्य में 3475 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। 13 दिन पूर्व 7 जनवरी को राज्य में एक दिन में 3048 नये संक्रमित मिले थे। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 28 मई, 2021 को 3069 नये संक्रमित मिले थे।

केंद्र सरकार के निर्देश पर पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच में वृद्धि की गयी, इसके बावजूद संक्रमण दर में गिरावट आ गई। हालांकि 17 जनवरी को राज्य में 1 लाख 12 हजार 221 सैंपल की जांच हुई थी। एक दिन पूर्व राज्य में 1 लाख 48 हजार 164 सैंपल की जांच की गयी थी और संक्रमण दर 2.74 फीसदी थी जबकि गुरुवार को 1 लाख 51 हजार 253 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर घटकर 2.30 फीसदी हो गई। वहीं, 17 जनवरी को राज्य में संक्रमण दर 3.14 फीसदी थी। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक प्रभावित पटना एवं समस्तीपुर में भी नये कोरोना संक्रमितों में कमी दर्ज की गयी। पटना में सर्वाधिक 745 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि एक दिन पूर्व पटना में 999 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी। समस्तीपुर में 287 नये संक्रमित मिले जबकि एक दिन पूर्व समस्तीपुर में 296 नये संक्रमित मिले थे। 

विभाग के अनुसार सात जिलों में सौ से दो सौ के बीच नये कोरोना संक्रमित मिले। इनमें बेगूसराय में 120, भागलपुर में 111, मधेपुरा में 118, मुंगेर में 120, मुजफ्फरपुर में 156, पूर्णिया में 110, सारण में 121 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। 

वहीं, राज्य के 27 जिलों में सौ से कम नये संक्रमित मरीज मिले। इनमें अररिया में 38, अरवल में 15, औरंगाबाद में 47, बांका में 80, भोजपुर में 46, बक्सर में 84, दरभंगा में 82, पूर्वी चंपारण में 55, गोपालगंज में 41, जमुई में 53, जहानाबाद में 8, कैमूर में 17, कटिहार में 89, खगड़िया में 55, किशनगंज में 49, लखीसराय में 64, मधुबनी में 36, नालंदा में 48, नवादा में 41, रोहतास में 69, सहरसा में 50, शेखपुरा में 10, शिवहर में 9, सीतामढी में 46, सीवान में 42, सुपौल में 49, वैशाली में 97, पश्चिमी चंपारण में 99 और अन्य राज्यों से बिहार आए 38 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। 

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 7277 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। नये कोरोना संक्रमितों की तुलना में करीब दोगुने संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 95.16 फीसदी हो गयी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें