भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर निकला गोल्ड तस्कर, गया एयरपोर्ट पर मिला था 13 किलो सोना
गया एयरपोर्ट पर मिले करोड़ों रुपये के सोने में भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर कुणाल किशोर का नाम सामने आया है। वह पहले एयर इंडिया एयरलाइन्स में काम करता था, फिर फिल्में बनाकर गोल्ड तस्करी करने लगा।
बिहार के गया एयरपोर्ट पर 13 किलोग्राम सोना जब्त किए जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गोल्ड तस्करी रैकेट के तार भोजपुरी फिल्मों के एक प्रोड्यूसर से जुड़ रहे हैं। केंद्रीय एजेंसी डीआरआई इस केस की जांच कर रही है। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि इस रैकेट का संचालन कुणाल किशोर कर रहा था। वह मूल रूप से गया के शास्त्री नगर में जेल प्रेस के निकट लेन नं-1 का रहने वाला है। इस धंधे में उसका एक अन्य सहयोगी यहीं के बनिया पोखर के नदवी मंजिल का मो. हसन है। इनके घर से ही तलाशी के दौरान 10 लाख रुपये कैश और डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर मिले थे। कुणाल भोजपुरी फिल्म का प्रोड्यूसर है। उसके प्रोडक्शन हॉउस का नाम अभय अराध्या फिल्म प्रोडक्सन लिमिटेड है। इसकी एक फिल्म ‘मर्यादा सात फेरो का’ भी आने वाली है।
जांच में पता चला कि तस्करी के पैसे को वह फिल्म के निर्माण में लगाता था। इस धंधे में वह 5 साल से अधिक समय से लगा हुआ है। इस दौरान वह बैंकॉक, बर्मा समेत अन्य स्थानों से तस्करी करके सोना ला चुका है। वह पहले एयर इंडिया एयरलाइंस में ट्रैफिक सहायक के पद पर काम करता था। यहीं से तस्करी का धंधा शुरू किया और कुछ समय बाद इस नौकरी को छोड़कर फिल्म प्रोड्यूसर बन गया।
आरोपी कुणाल किशोर तस्करी के सोने को मंगवाकर गया से दूसरे शहरों में सप्लाई करता था। उसके पूरे नेक्सस की पहचान कर इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस नेटवर्क में शामिल दूसरे शहरों के सभी आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। इसके बाद इन सभी के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
गया एयरपोर्ट के स्टाफ के भी इस नेक्सस से जुड़े होने की बात सामने आई है। इनके नेटवर्क में गया एयरपोर्ट के दो ग्राउंट स्टाफ अरुण कुमार और पप्पू कुमार के अलावा म्यांमार पुलिस के दो लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी यंगोन के हितिन लिनन फियो और मैंडले काको लैट शामिल हैं। इनसे भी सोना को अवैध तरीके से लाने के मामले की जांच चल रही है।