भारत बंद के मद्देनजर गोपालगंज में हाई अलर्ट, डीएम-एसपी कर रहे रेलवे स्टेशनों का दौरा
भारत बंद के मद्देनजर बिहार के गोपालगंज में पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। डीएम और एसपी रेलवे स्टेशनों का दौरा करके सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं।
बिहार में भारत बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। गोपालगंज में जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। डीएम और एसपी सुबह से ही जिले के रेलवे स्टेशनों का दौरा करके वहां के सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं। जिला बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस टीमें शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक गश्त लगा रही है।
गोपालगंज में सोमवार सुबह 9 बजे तक बंद का खास असर देखने को नहीं मिला। शहर में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। लोग अपने कामों से घरों से बाहर निकलते नजर आए। हालांकि जिले के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर अन्य दिनों की तुलना में कम संख्या में वाहन चल रहे हैं। सुरक्षाबल फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
दो दिन पहले बिहार बंद के दौरान गोपालगंज में धारा 144 लागू कर दी गई थी। अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के चलते डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का शनिवार को गोपालगंज दौरा भी रद्द कर दिया गया था। तारकिशोर सीएम विकास योजनाओं का जायजा लेने और पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक के सिलसिले में गोपालगंज आ रहे थे।