Hindi Newsबिहार न्यूज़bhabhi ji defeat in panchayat elections in munger furious devar waved pistol police arrested

मुंगेर: पंचायत चुनाव में भाभी की हुई हार, बौखलाये देवर ने लहरायी पिस्तौल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर पुलिस ने रविवार की देर शाम गश्ती के दौरान पढ़भड़ा गांव से स्व. कमलेश्वरी सिंह के पुत्र पंकज कुमार को एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में...

Malay Ojha मुंगेर हिन्दुस्तान टीम, Mon, 27 Sep 2021 11:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर पुलिस ने रविवार की देर शाम गश्ती के दौरान पढ़भड़ा गांव से स्व. कमलेश्वरी सिंह के पुत्र पंकज कुमार को एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया। 

गिरफ्तारी के बाद सोमवार को एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पड़भारा पंचायत के वार्ड नं-1 से पंकज कुमार की भाभी चुनाव वार्ड सदस्य के लिये चुनाव लड़ी थीं। लेकिन हार गयी। जीतने वाले के समर्थक गांव में पटाखा फोड़ने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पंकज का कहना था कि कोई जश्न ना मनाये। इसी बात को लेकर पंकज अवैध हथियार के साथ लोगों के बीच दहशत बनाने की कोशिश कर रहा था। 

सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो वह भागने लगा और पकड़ा गया। पुलिस का यह भी मानना है कि पंकज के पुत्र अमन कुमार के अपहरण और हत्या के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी थी। डर से पंकज हमेशा अवैध हथियार के साथ ही गांव में रहता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें