Hindi Newsबिहार न्यूज़Begusarai The youth interrupted the miscreants who were having a litti feast in the garden then shot them dead

बेगूसराय: बगीचे में लिट्टी भोज कर रहे बदमाशों को युवक ने टोका, तो गोली मारकर कर दी हत्या

बेगूसराय के मटिहानी में बगीचे में लिट्टी भोज कर रहे बदमाशों को ठोंकने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मृतक भी कई मामलों में हिस्ट्रीशीटर था।

Sandeep हिन्दुस्तान, बेगूसरायWed, 24 May 2023 05:55 PM
share Share

बेगूसराय के मटिहानी के बदलपुरा गांव में दिनेश सिंह के लीची के बगान में बुधवार को बदमाशों ने 18 वर्षीय अमित कुमार उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी। वह बदलपुरा गांव निवासी बैजनाथ महतो का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इधर, सूचना पर पहुंची मटिहानी व मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

विवाद में कर दी हत्या
मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि तीन-चार अपराधी एक साथ बैठकर बदलपुरा निवासी दिनेश सिंह के बगीचे में मचान पर बैठे थे। वहां लिट्टी भोज को लेकर बदमाश पहुंचे थे। सभी बदमाश लिट्टी खा रहे थे कि किसी बात को लेकर छोटू और बदमाशों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों एक-दूसरे को देख लेने के बात कहने लगे। इसी दौरान मौका पाकर एक बदमाश ने अमित कुमार उर्फ छोटू को दो गोलियां मार दीं। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इधर, एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था। वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में कई बार जेल जा चुका है।

कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
पुलिस के मुताबिक छोटू कुमार गोलियों से भरा बिंडोलिया को गले में लगाकर और हाथ में हथियार लेते हुए फोटो के साथ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था। गोलियों से भरा बिंडोलिया को गले में लटका कर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के कारण पुलिस उसे खोज रही थी। इसके अलावा और कुछ माह पहले मटिहानी इलाके में सीरियल गोलीकांड में भी पुलिस को उसकी तलाश थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें