विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, जानिए किस डिपार्टमेंट में कितनी वैकेंसी?
लोकसभा चुनाव के पूर्व मांगी गई जानकारी के आधार पर विभिन्न विभागों में कुल 4 लाख 72 हजार 976 रिक्त पदों की सूचना राज्य सरकार को प्राप्त हुई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलीं इन रिक्तयों की जानकारी में अंतर है
Govt. Jobs Bihar: लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में सरकारी नौकरी और रोजगार पर जमकर बहस हुई। अब बिहार विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा सबसे उपर रहने वाला है। इसलिए चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार सभी विभागों में बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर नियुक्ति की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव के पूर्व मांगी गई जानकारी के आधार पर विभिन्न विभागों में कुल 4 लाख 72 हजार 976 रिक्त पदों की सूचना राज्य सरकार को प्राप्त हुई है। हालांकि ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलीं इन रिक्तयों की जानकारी में कहीं-कहीं भिन्नता है। बिहार सरकार के पास उपलब्ध विभिन्न विभागों में पदों की रिक्तियों के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 2,17,591 पद शिक्षा विभाग में रिक्त हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर स्वास्थ्य विभाग है, जहां 65,734 पद रिक्त हैं।
गृह विभाग में 41,414, ग्रामीण विकास विभाग में 11,784, नगर विकास एवं आवास विभाग में 1948, पंचायतीराज विभाग में 5551, कृषि विभाग में 3015, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 4814, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 762, भवन निर्माण विभाग में 3828, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में 2994, वाणिज्य कर विभाग में 1479, सहकारिता विभाग में 2106, आपदा प्रबंधन विभाग में 1065, निर्वाचन विभाग में 25, ऊर्जा विभाग में 5563 रिक्तियां हैं।
वहीं पर्यावरण विभाग में 2520, वित्त विभाग में 1504, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 6261, सामान्य प्रशासन विभाग में 3845, उद्योग विभाग में 677, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 1074, सूचना प्रावैद्यिकी विभाग में 31, श्रम संसाधन विभाग में 5039, विधि विभाग में 128, खान एवं भू-तत्व विभाग में 301, लघु जल संसाधन विभाग में 7548, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 430, संसदीय कार्य विभाग में 17 पद खाली हैं।
राजस्व में 15214 रिक्त
योजना एवं विकास विभाग में 3128, पीएचईडी में 218, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन में 2081, राजस्व एवं भूमि सुधार में 15214, पथ निर्माण में 2465, ग्रामीण कार्य में 3346, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचिज जनजाति कल्याण में 7163, विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 6688, समाज कल्याण विभाग में 10,844 रिक्त है।
गन्ना उद्योग विभाग में 1096, पर्यटन विभाग में 91, परिवहन विभाग में 7521, निगरानी विभाग में 361, जल संसाधन विभाग में 13,712 पद रिक्त हैं। इनमें कला संस्कृति विभाग एवं खेल विभाग की अद्यतन जानकारी उपलब्ध नहीं है।