जमुई में मर्डर, शराब और जुआ का विरोध करने पर ईंट से कूंचकर मार डाला
शराब की बिक्री और जुआ खेलने का विरोध करने पर सोमवार को गांव के असामाजिक तत्वों ने अधेड़ की ईंट से मारकर हत्या कर दी। घटना जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र की बेला पंचायत के भंडारा गांव की है।
शराब की बिक्री और जुआ खेलने का विरोध करने पर सोमवार को गांव के असामाजिक तत्वों ने अधेड़ की ईंट से मारकर हत्या कर दी। घटना जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र की बेला पंचायत के भंडारा गांव की है। मृतक किष्टो सिंह (55) महादलित टोला में कुछ वर्षों से गुमटी में किराना की दुकान चला रहे थे। सूचना मिलते ही खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के पुत्र पंकज कुमार उर्फ गुरुदेव से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। पंकज ने पुलिस को बताया कि मेरे पिताजी ने शराब बेचने और जुआ खेलने का विरोध किया था। इसी से आक्रोशित होकर चंदन मांझी ने मेरे पिता की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना को अंजाम देने के बाद चंदन मांझी पूरे परिवार सहित घर छोड़कर फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने को छापेमारी कर रही हैं।
कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद
किष्टो सिंह रोज की तरह अपनी दुकान सोमवार को भी खोलकर बैठे थे। इसी बीच किष्टो सिंह ने गांव के लोगों को कहा कि यहां शराब बेचते हो और जुआ खेलते हो यह अच्छी बात नहीं है। इसी विरोध को लेकर कहासुनी हो गयी। चंदन मांझी ने बगल में ही रखी एक ईंट उठाया और उनकी कनपट्टी में जोर से मार बैठा। मारते ही वे अचेत होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। वहां से दर्जनों लोग दौड़ कर आए और किष्टो सिंह को उठाकर सदर अस्पताल ले गए। तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।
दोषी को सजा मिलेगी: एसडीपीओ
सूचना पाकर जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन मृतक के घर पर पहुंचे और उनकी पत्नी एवं अन्य परिजनों से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आपके साथ न्याय किया जाएगा और जो दोषी है उसे सजा मिलेगी। इधर, मृतक के पुत्र पंकज कुमार और पुत्री पूजा कुमारी व अन्य सभी रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। जब मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उनका घर लाया गया तो उनके सभी परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे। मृतक किष्टो सिंह पर ही घर के परिवार की जिम्मेदारी थी।