Hindi Newsबिहार न्यूज़Bar girls dance in Bihar government school People kept making videos girl students were seen bowing their heads

बिहार के सरकारी स्कूल में बार बालाओं के ठुमके; लोग बनाते रहे वीडियो, सिर झुकाए जाते दिखीं छात्राएं

मोतिहारी के सरकारी स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब स्कूल टाइमिंग में विद्यालय में बार बालाओं के ठुमके लगे। हेडमास्टर ने बारात ठहराने की स्कूल में अनुमति दी थी।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 14 July 2024 11:11 PM
share Share

बिहार के मोतिहारी जिले के अरेराज प्रखंड केयूएमएस मुड़ा स्थित सरकारी स्कूल में क्लास टाइमिंग के वक्त बार बालाओं के ठुमके लगवाए जा रहे थे। लोग आर्केस्ट्रा में अश्लील गानों पर हो रहे डांस का वीडियो बना रहे थे। वहीं दूसरी ओर स्कूल की छात्राएं और महिला क्लास टीचर सिर झुकाए कक्षाओं में जाते दिखीं। ये शर्मनाक घटना मोतिहारी के सरकारी विद्यालय में हेडमास्टर की अनुमति मिलने के बाद घटी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल स्कूल के हेडमास्टर मुकेश कुमार वर्मा ने विद्यालय में बारात ठहराने की अनुमति दी थी। जिसके बाद शादी के दिन भी बार बालाओं का डांस हुआ। और फिर अगली बार दिन में स्कूल टाइमिंग के वक्त ही बार बालाओं ने फिर से ठुमके लगाए। जिस पर लोग थिरकते नजर आए। वहीं स्कूल की छात्राएं और महिला टीचर भी ये नजारा देखकर दंग रह गई। और सिर झुकाए अपनी क्लास की ओर जाती दिखीं। अश्लील गानों पर डांस प्रोग्राम चलता रहा, वो तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिससे सच्चाई सामने आ गई। 

अब मामला सामने आने के बाद स्कूल के हेडमास्टर पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है। और स्कूल में बार बालाओं का डांस बेहद गंभीर मामला है। ऐसे में देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या एक्शन लेता है। आपको बता दें हाल ही में एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के नए एसीएस बने हैं। जिन्होने केके पाठक की जगह ली है। अपनी साफ-सुथरी छवि और सादगी के लिए एस सिद्धार्थ जाने जाते हैं। जो राज्य के सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने में जुटे हैं। ऐसे में वो इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं, ये भी देखने वाली बात होगी। क्योंकि जिस तरह स्कूल टाइमिंग में बार बालाओं के ठुमके लगवाए गए। वो बेहद ही संवेदनशील मामला है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें