Hindi Newsबिहार न्यूज़Bank Robbery of 52 lakhs in 20 minutes at PNB Anisabad branch in Patna Bihar

पटना में महज 20 मिनट में 52 लाख रुपये की डकैती: चल निकाल चाबी, शोर मचाया तो मार दूंगा गोली...

ज्यादा होशियार मत बन...। चल निकाल चाबी, शोर मचाया तो मार दूंगा गोली...। हथियार तानने के साथ ऐसी ही धमकी देकर बदमाशों ने पहले अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाया।...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Mon, 22 June 2020 09:33 PM
share Share
Follow Us on

ज्यादा होशियार मत बन...। चल निकाल चाबी, शोर मचाया तो मार दूंगा गोली...। हथियार तानने के साथ ऐसी ही धमकी देकर बदमाशों ने पहले अनीसाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाया। इसके बाद महज 20 मिनट के अंदर ही डकैतों ने तांडव करते हुए बैंक में डाका डाला। साथ ही बैंक के चेस्ट रूम, काउंटर व एक ग्राहक से 4 हजार 600 रुपये समेत 52 लाख 38 हजार रुपये लूट लिये। 

राजधानी पटना में बदमाशों ने पीएनबी अनीसाबाद शाखा में डाका डाल दिया। बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाने के बाद हथियारबंद बदमाश बैंक से 52 लाख 33 हजार 500 रुपये बैंक के व 4 हजार 600 रुपये बेउर के ही एक ग्राहक कारोबारी नीतेश कुमार के थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भाग गये। घटना की सूचना पर आईजी रेंज संजय सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा तथा एफएसएल की टीम ने बैंक में करीब एक घंटे तक जांच की। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी की लेकिन बदमाश पकड़े नहीं जा सके। 

फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। पहले बैंक गेट पर तैनात होमगार्ड जवान को धकेल कर अंदर किया। बाद में अंदर मौजूद एक अन्य होमगार्ड को भी बंधक बना लिया। बैंक में दाखिल होने के बाद बदमाशों ने पहले होमगार्ड के जवानों को पीटा फिर गेट को अंदर से बंद कर दिया और शटर भी गिरा दिया। पुलिस का मानना है कि पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। सोची समझी साजिश के तहत ही बदमाशों ने डकैती डालने का प्लान दोपहर बाद बनाया था। बदमाशों को यह मालूम था कि दोपहर ढाई बजे के बाद बैंक में लंच होता है। इस बीच बैंक में ग्राहक भी कम ही होते हैं। ऐसे में बैंक में डाका डालने में आसानी होगी। शायद इसी वजह से बदमाश लूटपाट के लिए बैंक में 3 बजकर 25 मिनट पर दाखिल हुए। इसके बाद बैंक में करीब 20 मिनट रहकर कैश लूटने में सफल रहे। 

20 से 22 साल उम्र थी लुटेरों 
बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों ने बताया कि सभी लुटेरों की उम्र 20 से 22 साल थी। चार लुटेरों ने हेलमेट लगाया हुआ था। इसके अलावे सभी मास्क लगाये हुए था। बोलचाल से लग रहा था कि सभी लुटेरे लोकल ही है। वहीं लम्बाई सभी का पांच फुट 6 से 7 इंच था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें