Hindi Newsबिहार न्यूज़Bank robbery in Samastipur masked miscreant escaped after looting Rs 5 lakh police checking CCTV

समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती, नकाबपोश बदमाश 5 लाख लूटकर फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस

समस्तीपुर के पटोरी इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने पीएनबी के सीएसपी से 5 लाख की लूट को अंजाम दिया। और फिर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाश हथियारों से लैस थे।

Sandeep हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 22 Oct 2023 08:39 AM
share Share

समस्तीपुर के पटोरी के एएनडी कॉलेज के पास स्थित पीएनबी के सीएसपी से शनिवार शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने 5 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधी बाइक से भाग निकले। पुलिस सीएसपी के अंदर-बाहर एवं आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में उसका पीछा किया पर वे हाथ नहीं आये।

एएनडी कॉलेज के समीप शाहपुर उंडी निवासी चंदन कुमार पिछले 7 वर्षों से पीएनबी का सीएसपी चला रहे हैं। शनिवार शाम एक बाइक पर सवार 3 अपराधी सीएसपी में घुसे। तीनों अपराधियों में एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दो ने मास्क व गमछा से अपने मुंह ढंक रखा था। तीनों के हाथ में पिस्तौल थी। घटना के वक्त काउंटर पर ऑपरेटर जीतेश कुमार एवं चंदन कुमार बैठे हुए थे। तीनों अपराधी घुसे और वहां ऑपरेटरों पर पिस्तौल तान काउंटर पर बैठे अन्य कर्मियों को पिस्तौल का भय दिखा पीटने लगे।

इसी दौरान अपराधी काउंटर के दराज के पास पहुंचे तथा उसमें रखी कुल 5,04,937 रुपए नगद समेटकर एक ही बाइक पर सवार होकर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस अधिकारियों को भेजा गया। डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है। ज्ञात हो कि रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी ओर अवस्थित इसी सीएसपी के समीप अवस्थित पीएनबी की शाखा में 1982 में भी लूट हुई थी। तब अपराधियों ने बैंक से लगभग आठ लाख रुपए लूट लिए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें