Hindi Newsबिहार न्यूज़backward class representation increased with seats of left parties in bihar

बिहार में वाम दलों की सीटों के साथ पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व बढ़ा

वाम दलों की सीटों के बढ़ने से पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व इस बार विधान सभा में बढ़ जाएगा। तीनों वाम दलों ने इस बार 16 सीटें जीती हैं। इसमें सबसे अधिक 12 उम्मीदवार माले के जीते हैं और सीपीआई तथा सीपीएम...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, पटनाWed, 11 Nov 2020 08:28 PM
share Share

वाम दलों की सीटों के बढ़ने से पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व इस बार विधान सभा में बढ़ जाएगा। तीनों वाम दलों ने इस बार 16 सीटें जीती हैं। इसमें सबसे अधिक 12 उम्मीदवार माले के जीते हैं और सीपीआई तथा सीपीएम के दो-दो उम्मीदवार जीते हैं। इसके पहले 2015 के चुनाव में केवल माले के तीन उम्मीदवार ही विधानसभा तक पहुंचे थे।

इस बार चुनाव में तीनों वाम दलों को जिन सीटों पर जीत मिली है उनमें सबसे अधिक दस उम्मीदवार पिछड़ी जाति के हैं। जीतने वालों में दलित उम्मीदवारों की संख्या चार है। अल्पसंख्यक वर्ग से मात्र एक उम्मीदवार ही चुनाव जीत पाये हैं। इसी तरह सवर्ण जाति में एक मात्र भूमिहार उम्मीदवार सीपीआई से जीत सके हैं।

वाम दलों में पिछड़ा वर्ग में सबसे अधिक कुशवाहा जाति के उम्मीदवारों को जीत मिली है। इस वर्ग के चार उम्मीदवार माले से और एक सीपीएम से जीते हैं। यादव जाति के भी दो उम्मीदवार माले से और एक सीपीएम से चुनाव जीते हैं। वैश्य समाज के दो उम्मीदवार माले से जीते हैं। अल्पसंख्यक के एकमात्र उम्मीदवार भी माले से ही जीते हैं। सवर्ण जाति में एकमात्र भूमिहार उम्मीदवार सीपीआई से जीते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें